15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरे चादर की तरह ढंका दिखेगा मोपहाड़ी, 24 एकड़ में 50 हजार लगाये गये हैं पौधे

पौधरोपण. वन विभाग की ओर से लगाये गये पौधे को इस साल मिला मानसून का भी मिला साथ

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत मोपहाड़ी पर लोग पिकनिक का आनंद लेते हैं. वहीं वन विभाग की ओर से मोपहाड़ी को और भी बेहतर बनाने के लिए नयी पहल की गयी है. विभाग की ओर से इस पहाड़ी क्षेत्र को हरे रंग की पट्टी का स्वरूप देने के लिए करीब 50 हजार पौधों का रोपण किया गया है. पहाड़ के चारो ओर ऊंचाई से लेकर नीचे सतह पर करीब 24 एकड़ जमीन पर लगा पौधा आज लहलहा रहा है. पौधे को विकसित करने में इस बार मानसून का भी बेहतर सहयोग मिला है.

बचाने के लिए विभाग की ओर से की गयी है टेंच कटिंग :

मोपहाड़ी के चारों ओर पौधे लगाकर उसे हरा-भरा दिखने के साथ-साथ क्षेत्र में हरियाली बनी रहे, इस बात को लेकर 50 हजार पौधे लगाये गये हैं. यह पौधा मुख्य रूप से सर्वाधिक अर्जुन के साथ-साथ करंज, नीम, जामुन, कटहल से लेकर महोगनी व अरकसिया आदि का है. पहाड़ पर पौधा लगाने के साथ उसे बचाने के लिए विभाग की ओर से टेंच कटिंग की गयी है, ताकि जानवर पौधे को नुकसान नहीं पहुचा पाये. इसके अलावा कई अच्छे किस्म के इमारती पौधों में शामिल महोगनी, सागवान आदि के लिए वन विभाग की ओर से ग्रेवियन लगाया गया है.

प्लांटेशन के बाद क्षेत्र में हरियाली के साथ कीट पालन भी पौधरोपण को लेकर वन विभाग की ओर से दो प्रमुख सोच के तहत काम किया जा रहा है. पर्यटक को बढ़ावा मिले और विशेष तौर पर पहाड़ी पर हरियाली कायम हो. सबसे प्रमुख कार्यों में पास ही सिल्क गांव भगैया है. यहां के बुनकरों के लिए रेशम कीट पालन के लिए अर्जुन का प्लांट काफी मात्रा में लगाया जा रहा है. अर्जुन के वृक्ष पर कीट पाल कर कोकुन तैयार करने की योजना के साथ-साथ सिल्क वस्त्र उद्योग को बढावा देना भी मुख्य कार्य के रूप में देखा जा रहा है.

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का भी खूब मिला सहयोग :

वन विभाग को मोपहाड़ी पर वन के रूप में विकसित करने के लिए स्थानीय विधायक सह कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की ओर से बेहतर पहल की गयी है, जिसका परिणाम दिख रहा है. युवा मुखिया सह खरहरी सेवा समिति के अध्यक्ष इग्नासियस मुर्मू का कहना है कि मोहाजडी सिर्फ गोड्डा जिला ही नहीं बल्कि झारखंड की पहचान है. मोपहाड़ी में पौधा रोपण का कार्य कर वन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. इस कार्य में विधायक दीपिका पांडेय सिंह का बड़ा सहयोग रहा है. आज क्षेत्रहरा भरा लग रहा है.

गोड्डा व पोड़ैयाहाट में किया गया एक लाख पौधों का रोपण :

गोड्डा वन प्रक्षेत्र के तहत गोड्डा व पोड़ैयाहाट के दर्जनों स्थानों में करीब तीन लाख पौधों का रोपण इस साल किया गया है. सभी स्थानों में लगाये गये पौधे अब बढ़ रहे हैं. खास तौर पर गोड्डा के मूलर्स टैंक, महिला कॉलेज, गोड्डा-परसपानी मार्ग, सिकटिया मार्ग, घटियारी केडों बाजार मार्ग, सिदबांक, पिंडराहाट, नवडीहा आदि स्थानों में तीन लाख पौधे लगाये गये हैं. ऐसे स्थानों में पौधों की सुरक्षा को लेकर ग्रेवियन भी लगाया गया है. वनरक्षी सुमन कुमार ने बताया कि सभी प्लांट लग गया है. इसकी सिंचाई भी बारिश के पानी से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें