ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत बनियाडीह आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के अलावा मोरडीहा संकुल, मानिकपुर संकुल तथा चांदा संकुल संगठन कार्यालय में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड रांची के आदेशानुसार सामुदायिक संगठन स्तर पर संधारित लेखा पुस्तकों के अद्यतन करने को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया. इसके तहत प्रखंड के सभी सामुदायिक संगठन जैसे सखी मंडल, ग्राम संगठन, संकुल संगठन, उत्पादक समूह के सभी प्रकार के पुस्तकों का लेखा जोखा अद्यतन किया गया.दौरान पलाश झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के कर्मियों तथा कैडरों के द्वारा मार्गदर्शन कर इस कार्य में सहयोग किए. प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक बरूण कुमार शर्मा के द्वारा बताया गया कि जितने भी प्रकार का लेनदेन तथा एजेंडा अनुसार चर्चा होती है सभी का लेखा-जोखा हमेशा अद्यतन करने के लिए बताया गया. विशेष बैठक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पलाश जेएसएलपीएस के कर्मी बरूण कुमार शर्मा, बीपीओ पवन कुमार,एफटीसी शमीम अख्तर, कल्याणी कुमारी,संकुल समन्वयक शरत चंद्र झा, संजीव मुर्मू, दिवाकर मंडल, जितेन्द्र कुमार, शंकर गुप्ता, निकिता कुमारी, अंजू कुमारी के अलावा सखी मंडल से जुड़े सदस्यों तथा अन्य कैडर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है