17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने इसीएल पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण हैवी ब्लास्टिंग एवं कोयला धूलकण से प्रभावित

राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय लौहांडिया बाजार के सैकड़ों ग्रामीण शोभा यात्रा के माध्यम से पहुंचकर परियोजना के पदाधिकारी प्रणव कुमार को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने कहा कि यह गांव परियोजना के खनन क्षेत्र से महज 30 मीटर की दूरी पर बसा हुआ है. इसके बगल में प्रबंधन द्वारा डीप माइनिंग का कार्य किया जाता है. गांव के ग्रामीण हैवी ब्लास्टिंग एवं कोयला धूलकण से प्रभावित होते हैं. गांव के ग्रामीणों को प्रबंधन द्वारा मूलभूत सुविधा नहीं दी जा रही है. प्रबंधन ग्रामीणों का शोषण कर रहे हैं, जबकि तेतरिया, बलिया, डकैता, लालघुटवा, नीमाकला, हिजूकिता, बड़ा सिमरा, बसडीहा, बागजोड़ी, लौहांडिया बस्ती, चित्रकोठी आदि गांवों में प्रबंधन बिजली दे रही है. लौहंडिया बाजार के ग्रामीण के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. यह सभी गांव खनन क्षेत्र से दूरी पर स्थित है, जबकि लौहंडिया बाजार गांव खनन क्षेत्र से सटा हुआ है. ग्रामीणों ने जोर देकर कहा कि प्रबंधन अगर 14 दिनों के अंदर गांव के ग्रामीणों को बिजली उपलब्ध नहीं कराती है, तो ग्रामीण परियोजना के खनन क्षेत्र को बंद करते हुए धरना-प्रदर्शन करेंगे. इसकी सारी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें