बसंतराय प्रखंड अंतर्गत कैथपुरा पंचायत के दर्जन भर वार्ड सदस्यों ने सोमवार को स्थानीय मुखिया कमली देवी और सचिव कुणाल शुक्ला पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. सभी वार्ड सदस्यों का गुस्सा तब फूट पड़ा, जब मुखिया और सचिव द्वारा अबुआ आवास व पशु शेड में लाभुकों का चयन गुपचुप तरीके से आम सभा कर अपने सगे संबंधी और पैसे वाले को दिया. पंचायत के कुल 14 वार्ड सदस्यों में से 12 वार्ड सदस्यों का कहना है कि उनके वार्ड में मुखिया द्वारा योजना का चयन मनमानी तरीके से कर लिया जाता है. पूरे पंचायत में मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना में रोजगार सेवक के साथ मिलकर बिना कार्य किये ही फर्जी लोगों के नाम पर डिमांड मारा जा रहा है. मुखिया प्रतिनिधि अपने बिगड़ैल स्वभाव से हम सभी को अपमानित करते हैं. अधिकतर समय पंचायत कार्यालय बंद रहता है.
15वें वित्त आयोग में भी भारी अनियमितता
15वें वित्त आयोग में भी भारी अनियमितता बरती जा रही है. बताया कि सभी मामलों की शिकायत पूर्व में भी कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत राय और उपायुक्त से की गयी है. मौके पर वार्ड सदस्य श्याम मंडल, अरुण रविदास, रूना देवी, जहांआरा, हयात अली, अशफाक, इलियास, मुस्तकीम, अक्षय कुमार, लाल मोहन यादव, मोहम्मद उस्मान और छक्कू पासवान आदि सदस्यों ने मुखिया और सचिव पर बात-बात पर जलील करने का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है. वहीं पूरे मामले को लेकर मुखिया कमली देवी ने कहा कि लगाया गया आरोप निराधार है. जबकि पंचायत सचिव कुणाल शुक्ला ने बताया कि सभी वार्ड सदस्यों का आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है