गोड्डा नगर थाना की गश्ती टीम ने संगठित अपराध की मंशा को अंजाम देने की फिराक में निकले तीन युवकों को अवैध आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास जिंदा कारतूस सहित एक गुप्ती भी हाथ लगा है. मामले को लेकर सोमवार को एसडीपीओ जेपीएन चौधरी द्वारा प्रेसवार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गुलजारबाग न्यू मार्केट के पास देर रात अपराध की मंशा से निकले तीनों युवकों को दबोचा गया है. पकड़े गये तीनों आरोपितों में दो का संबंध बिहार से हैं. जिसमें एक आकाश कुमार (मुंगेर) व दूसरा नीरज कुमार उर्फ रॉकी (कटिहार) का है. वहीं तीसरा आरोपित गोड्डा के गुलजारबाग मुहल्ले का सौरभ कुमार है, जो सुरेंद्र प्रसाद का बेटा है. पूछे जाने पर एसडीपीओ ने बताया कि तीनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि पैसे की तंगी हो गयी थी. इस कारण से तीनों ने लूट की योजना बनायी थी. इसी मंशा से तीनों अपराध करने निकल गये थे. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस द्वारा देर रात गश्ती की जा रही थी. इसी में वे गिरफ्त में आ गये, नहीं तो तीनों मिलकर रास्ते में किसी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देता. घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने तीनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. तीनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया भी है कि वह लूट करने के लिए ही गया था. हालांकि पुलिस को मुंगेर व कटिहार में ऐसा कोई भी आपराधिक इतिहास गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ नहीं पाया गया है. पुलिस की सक्रियता से जिला मुख्यालय सहित आसपास में लूटपाट की घटना को रोका जा सका है. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में 154/24 के तहत केस दर्ज किया गया है. अपराधियों को पकड़ने में पुलिस निरीक्षक दिनेश महली के अलावा पुअनि अमित मर्की, पुअनि गुलाब किस्पोट्टा, सअनि गौरव कुमार व टाइगर मोबाइल के जवान शामिल थे.
मुुंगेर व कटिहार के अपराधियों ने पहले भी दिया है शहर में घटना को अंजाम :
गोड्डा जिला मुख्यालय में मुंगेर के अपराधियों का कनेक्शन अपराध के दृष्टिकोण से रहा है. पहले भी लूटपाट सहित हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. तकरीबन दो-तीन साल पहले मुंगेर के ही एक अपराधी ने देर शाम शहर में बर्तन व्यवसायी के यहां लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें वह असफल रहा था. इसमें गोली भी चली थी. लेकिन बर्तन दुकानदार ने साहस का परिचय देते हुए आरोपित को पकड़ भी लिया था. इसके अलावा भी परसपानी में पिछले दो साल पहले पुलिस ने एक देसी पिस्टल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड किया था. उसका संपर्क भी मुंगेर से ही था. जिले के विभिन्न आपराधिक गुटों का संबंध बिहार के बांका, धोरैया व मुंगेर से रहा है, जिसका समय-समय पर पुलिस ने खुलासा किया है. दूसरा कटिहार का कोढ़ा गैंग जिले में कई मामले में सक्रिय रहा है. यहां कोढा गैंग ने छिनतई व लूटपाट की योजना को अंजाम दिया है. इस प्रकार के मामले में पुलिस को आसूचना संकलित कर कार्रवाई करने की आवश्यकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है