बसंतराय थाना क्षेत्र के आइचा पुल के समीप बसंतराय-कोरियन मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम 7: 30 बजे बसंतराय की ओर से कोरियन की तरफ जा रहे एक दंपती की सड़क किनारे लटक रहे बबूल के पेड़ से टकराकर घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पत्नी और बच्चे आंशिक रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बेलाकित्ता गांव निवासी मोहम्मद सिद्दीक के पुत्र मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है. राहगीरों द्वारा स्थानीय थाना को सूचना दी गयी. घटना की सूचना पाकर बसंतराय पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना लाया. घटनास्थल पर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन के विरुद्ध जमकर बवाल काटा. विरोध करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि बीते लंबे समय से सड़क पर बबूल का पेड़ लटक रहा था. आये दिन हर रोज छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं भी हो रही थी. बावजूद प्रशासन के कानों में जू तक नहीं रेंगा. परिणाम स्वरूप बाइक सवार की आज घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. ग्रामीणों ने भारी विरोध दर्ज करते हुए मुआवजे की मांग की. थाना प्रभारी सत्यदीप ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर थाना लाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है