साहिबगंज में हो रहे स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ अवांछित प्रशासनिक हस्तक्षेप का प्रतिवाद आइएमए एवं झासा की संयुक्त बैठक में किया गया. आइएमए सदस्यों ने आइएमए हाल में इस बाबत बैठक की. इस संबंध में मौजूद चिकित्सकों ने सरकार से आग्रह किया कि जिस तरह से साहेबगंज में अवांछित सरकारी निर्णय वहां के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों पर डाला जा रहा है, वह नियम संगत नहीं है. कहा कि अवांछित सरकारी निर्णय के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. बताया कि जिले के चिकित्सक साहिबगंज में हो रहे झांसा साहिबगंज के आंदोलन को समर्थन करते हैं और राज्य झांसा व आइएमए के आदेश पर आगे की रूपरेखा तय की जाएगी. बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के मनोबल को तोड़ने का काम किया जा रहा है. इस तरह की कार्रवाई से विभाग में आक्रोश है. अतः सरकार से निवेदन है कि मामले का निबटारा जल्द से जल्द किया जाये, जिससे डॉक्टर की गरिमा को ठेस न पहुंचे. बैठक में आइएमए के डॉ अशोक, डॉ प्रभारानी प्रसाद, डॉ जुनैद, डॉ आकाश, डॉ अजय झा, डॉ सत्येंद्र, डॉ वनदेवी झा, डॉ नरेंद्र, डॉ निर्मला बेसरा, डॉ ताराशंकर झा, डॉ डीके ठाकुर, डॉ प्रशांत सहित कई चिकित्सक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है