बोआरीजोर. राजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख 50 हजार रुपये की ठगी के मामले में पीड़िता ने थाने में आवेदन दिया गया है. आवेदन देने वाली मोहनपुर महागामा निवासी निर्मला मरांडी ने बताया कि ललमटिया थाना अंतर्गत हाहाजोर निवासी सकलदेव कुमार महतो व प्रदीप महतो पिता विपिन बिहारी महतो ने हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर गुमराह कर पैसे मांगी. उन्होंने बताया कि 14 अगस्त 2023 को चेक के माध्यम से दोनों व्यक्ति 1 लाख 50 हजार रुपये दिया. उन लोगों ने 18 अगस्त 2023 को डुमरिया स्टेट बैंक से रुपये निकाल लिया. एक वर्ष बीत जाने के बाद भी नौकरी भी नहीं दिलायी. रुपये मांगती हूं तो टालमटोल करते हैं. बच्चा समेत जान से मारने की धमकी देते हैं. हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र में प्राइवेट कंपनी कोयला खनन का कार्य करती है. लगभग दो वर्ष से कंपनी इस क्षेत्र में खनन का कार्य करती है. दो वर्ष के दौरान बिचौलिये के माध्यम से नौकरी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी हुई है. बेरोजगार युवक कर्ज लेकर, जेवर बंधक तथा जमीन बेचकर नौकरी के लिए रुपये दे रहे हैं. नौकरी नहीं मिलने से बेरोजगार युवक परेशान होकर थाने का चक्कर काट रहे हैं. सैकड़ो युवक पैसा देकर नौकरी के लिए भटक रहे हैं. कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य दिनेश मुर्मू के ऊपर भी आदिवासी महिला ने नौकरी दिलाने के नाम पर 37 लाख रुपये की ठगी का आवेदन दिया था. थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत ने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ठगी का आवेदन आया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है