मुहर्रम के विशेष मौके पर बसंतराय प्रखंड के मांजर बुजुर्ग के ऐतिहासिक अखाड़ा में बुधवार को विराट अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव और प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद ने फीता काटकर किया. इस दौरान दर्जनों पहलवानों का दांवपेंच देखने के लिए कई जनप्रतिनिधि के साथ-साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के पहलवान अपने दांव-पेंच दिखाने अखाड़ा पहुंचे थे. पहलवानों ने भी लोगों को निराश नहीं किया. एक के बाद एक कुश्ती में दांव दिखा कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग पेड़ों की टहनियों पर बैठकर दंगल प्रतियोगिता का आनंद ले रहे थे. वहीं प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पहलवान छौपाल यादव और हारूण पहलवान (झारखंड) को दिया गया. मुख्य अतिथि के हाथों विजेता को दस हजार प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया. द्वितीय पुरस्कार इटावा उत्तर प्रदेश से आये मिथिलेश पहलवान और अफसर पहलवान (बालनचक) को सात हजार, जबकि तृतीय पुरस्कार स्थानीय पहलवान मुहम्मद आजाद और खालिद को दिया गया. उन्हें चार हजार नकद देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने कहा कि मिट्टी से जुड़े हुए इस खेल को और अत्यधिक रोचक व उपयोगी बनाने के लिए मेरे द्वारा हमेशा प्रयास किया जाता रहा है. उन्होंने पहलवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रेसलिंग खेल में भी अपार संभावनायें हैं. रेसलिंग से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों की विशेष पहचान बनती है. उन्होंने शानदार आयोजन के लिए कमेटी के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया. बताते चलें कि ऐतिहासिक अखाड़ा मांजर में कई दशक से मुहर्रम के विशेष मौके पर विराट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है. बता दें कि बसंत राय प्रखंड क्षेत्र में दंगल प्रतियोगिता का विशेष महत्व है. आज भी हर मौके पर कई ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन कई जगहों पर होता रहता है. इस अवसर पर जीप सदस्य एहतेशाम उल हक, जिप सदस्य अरशद वहाब, याहाया सिदिकी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, पूर्व प्रमुख नूर मोहम्मद, आलमगीर आलम,नूर मुहम्मद, रजनीश यादव, नसीम अख्तर, जमील अख्तर, प्रवेज मूल्ला सहित कमेटी के सभी सदस्यगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है