छठ पूजा के अवसर पर नरोत्तमपुर गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, देखने उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, हनवारा महागामा प्रखंड के नरोत्तमपुर में छठ पूजा के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शनिवार की शाम करीब 5 बजे महागामा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सह कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह नरोतमपुर गांव पहुंच कर दुर्गा मंदिर में माथा टेका. कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल सभी पहलवानों का हौसला बढ़ाया. कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के एक दर्जन पहलवान शामिल हुए. कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान पहलवानों ने अपने दांव-पेच के द्वारा एक-दूसरे को पटकनी दी. कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान पहलवानों ने दर्शकों को खूब मनोरंजन कराया. कुश्ती प्रतियोगिता को देखने आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे, जो तालियां बजाकर पहलवानों के हौंसले को बुलंद कर रहे थे. कुश्ती प्रतियोगिता में सफल पहलवानों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया. मौके पर नवयुवक नाट्य कला के समेत अन्य गणमान्य लोग एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है