गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला के मजदूरों से मध्य प्रदेश में शोषण हो रहा है. मजदूरी करने के बाद भी इन मजदूरों को पैसा नहीं मिल रहा है. जिससे गुमला के मजदूर परेशान हैं. इन मजदूरों ने व्हाट्सअप से वीडियो व फोटो भेजकर समस्या बतायी है. साथ ही झारखंड सरकार व गुमला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.
गुमला के 13 मजदूर मध्य प्रदेश की एक कंपनी में कर रहे काम
मजदूरों की संख्या 13 है. अभी ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के सुपुर जी पालुन जी कंपनी के लिए काम कर रहे हैं. कंपनी द्वारा एमपी के भिलवाड़ा में मेडिकल सांइस कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें गुमला के सभी 13 मजदूर काम कर रहे हैं. दो माह तक कॉलेज निर्माण में मजदूरी किया है. लेकिन, एक दिन का भी मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है. मजदूर पैसा मिलने के बाद वापस गुमला आना चाहते हैं. लेकिन, कंपनी द्वारा मजदूरी का पैसा नहीं देने के कारण मजदूर वापस गुमला नहीं आ पा रहे हैं.
सीएफटीयूआई को भेजा वीडियो
कंपनी द्वारा मजदूरी भुगतान नहीं करने से आक्रोशित मजदूरों ने वीडियो बनाकर मजदूर संघ सीएफटीयूआई को भेजा है. फोटो भी सामूहिक रूप से खींचकर भेजा है. जिसमें कंपनी द्वारा किये जा रहे प्रताड़ना की जानकारी दी है. मजदूरों ने गुहार लगाया कि हमारे बकाये मजदूरी भुगतान कराने में मदद करें, ताकि हमलोग वापस गुमला आ सके. दो महीने का भुगतान नहीं किया है. हर दिन मजदूर अपना पैसा मांग रहे हैं, लेकिन कंपनी द्वारा पैसा नहीं दिया जा रहा है.
गुमला के ये मजदूर फंसे हैं मध्य प्रदेश में
रायडीह प्रखंड के डुमरटोली के अमित मिंज, लालजीत कारीमाटी, प्रवीण डुंगडुंग पबुड़ा, राकेश केरकेट्टा, प्रवीण लुगुन, बिरेस खाखा, जगेश्वर उरांव, कमलेश लकड़ा, जागेश्वर सिंह, मेघु उरांव, कृष्णा उरांव, अंकित उरांव, उदित बंका मध्य प्रदेश में फंसे हैं.
Also Read: VIDEO: धनबाद के लोदना में बेकाबू हुई भीड़, वाहन में तोड़फोड़ कर पोकलेन में लगायी आग
गुमला के 13 मजदूरों को दो माह से नहीं मिला वेतन
इस संबंध में सीएफटीयूआई के प्रदेश सचिव जुम्मन खान ने कहा कि गुमला जिले के विभिन्न स्थानों के 13 मजदूरों ने फोन कर मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत की है. कंपनी ने दो माह से मजदूरी भुगतान नहीं किया है. जिससे मजदूर काफी परेशान हैं. इसकी जानकारी श्रम विभाग व प्रवासी नियंत्रण केंद्र को दिया है. मजदूरों को मदद करने की पहल की जा रही है.