17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जतरा में दिखती है आदिवासी संस्कृति की झलक

दुरमी टंगरा में लगाया गया अगहन जतरा

भरनो.

भरनो प्रखंड के कुम्हरो गांव स्थित दुरमी टंगरा में ऐतिहासिक अगहन जतरा का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि थानेदार कंचन प्रजापति, सब इंस्पेक्टर अभिनंदन कुमार, ग्राम प्रधान दिनेश उरांव, अध्यक्ष जयराम उरांव ने संयुक्त रूप से किया. थाना प्रभारी ने कहा कि जतरा में आदिवासी रीति-रिवाज व संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. उन्होंने लोगों को नशापान व अंधविश्वास जैसी कुप्रथा के खिलाफ जागरूक किया. जतरा में विभिन्न गांवों से खोड़हा दल के साथ समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए. बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले व मिठाई की दुकानें लगायी गयी है. जतरा में यासिर मस्ताना डांस ग्रुप के कलाकारों ने अपने नृत्य से दर्शकों को खूब झुमाया. जतरा को सफल बनाने में जयराम उरांव, शनि उरांव, दिलीप उरांव, स्वरूप लोहरा, रामा उरांव, लोकनाथ महली आदि मौजूद थे.

पर्यावरण संरक्षण को लेकर एनसीसी ने निकाली जागरूकता रैली

गुमला.

नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के 76वें स्थापना दिवस पर डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली. प्रधानाचार्य डॉक्टर रमाकांत साहू ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व बनाये रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है. सहायक एनसीसी अधिकारी सेकेंड ऑफिसर अभिजीत झा ने बताया कि यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी और इस दौरान कैडेटों ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह क्लॉथ बैग का इस्तेमाल करने की सलाह दी. कैडेटों ने इस अवसर पर कलाकृति युक्त बैग्स वितरित किये. मौके पर कैडेट खुशी कुमारी, एंजेलिना मिंज, अरहान अफ्जा, सूर्यांश केसरी, अनीसा कुमारी, समृद्धि कुमारी, अनिमेष कुमार शाही, रत्नेश केसरी, पलक कुमारी सिंह, स्वाति कुमारी, रानी उरांव, जानवी भारती, अनुष्का कुमारी, अल्फी बहार, आर्यन कुमार सिंह, शिव कुमार गुप्ता, लक्ष्मी कुमारी, नुपूर कुमारी, अभिज्ञान प्रकाश, शफी परवेज, अभय कुमार साहू, प्रीतम उरांव, सुधांशु कुमार, रीतू कुमारी, सौम्या कच्छप, स्मृति कुमारी मौजूद थे.

पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध कर जंगल की रक्षा का लिया संकल्प

डुमरी.

ग्रामसभा व वनाधिकार समिति हिसरी के नेतृत्व में बुधवार को हिसरी गांव में वन महोत्सव मनाया गया. मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध कर जंगल की रक्षा करने का संकल्प लिया. उदनी पंचायत के मुखिया डेविड मिंज, नवाडीह मुखिया चेतनलाल मिंज, जुरमू मुखिया प्रदीप मिंज, मझगांव मुखिया ज्योति बहेर देवी, ललन सिंह ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उदनी मुखिया ने कहा कि यह झारखंड सरकार द्वारा अबुआ वीर अबुआ दिशोम अभियान के तहत हिसरी, कोकावल गांव को 358.25 एकड़ का वन पट्टा मिला है. गांव को समग्र विकास के लिए प्राकृतिक संसाधन, जंगल को बचाने के लिए पहल करनी चाहिए. नवाडीह मुखिया ने कहा कि जिंदगी अनमोल है. कट रहे जंगल के कारण आज पूरा मानव जीवन खतरे में है. हर आदमी को पौधे लगा कर जंगल की रक्षा करने का संकल्प लेने की जरूरत है. मौके पर बृजेंद्र पांडेय, अरविंद कुजूर, प्रिंसी कुजूर, ग्रामसभा सदस्य, ग्रामप्रधान, वन समिति के सदस्य, फिया फाउंडेशन के कर्मी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

स्वस्थ जीवन जीना है, तो सिगरेट व शराब से बचें

गुमला

. होली क्रॉस पब्लिक स्कूल चेटर टुकूटोली का वार्षिकोत्सव सह बाल दिवस मनाया गया. मौके पर विविध कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम में स्कूली बच्चे-बच्चियों ने मंचीय कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि रेभरन समीर बाड़ा ने विजेता बच्चों को सम्मानित किया. साथ ही बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से व्यायाम व खेलकूद करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है. नियमित व्यायाम व खेलकूद द्वारा हम निरोगी व लंबी आयु प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में फास्ट फूड व जंक फूड समेत अन्य हानिकारक खाद्य पदार्थ जैसे सिगरेट, बीड़ी, धूम्रपान, शराब जैसी नशे की चीजों से बचने की जरूरत है, जो सेहत के लिए हानिकारक है. उन्होंने स्कूल के संस्थापक स्व फादर धनसीत कुजूर को याद करते हुए कहा कि उनका प्रयास था कि सब पढ़े, सब बढ़े. उन्होंने इस क्षेत्र में न केवल शिक्षा को बढ़ावा देने का काम किया, बल्कि समाजसेवा में भी उन्होंने योगदान दिया. स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुण मुंडा ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल खोला गया है. यह स्कूल आज भी अपने उसी उद्देश्य की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि स्कूल के माध्यम से बच्चों का विकास हो. मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सीता कुजूर, रेभरन एनेम टोप्पो, शिक्षक संजय मिंज, ललिता कुमारी, रेशमी बाड़ा, मनीषा खाखा, पूजा उरांव, सोनी कुमारी समेत स्कूल के सभी बच्चे-बच्चियां व उनके अभिभावक मौजूद थे.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता

गुमला

. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिलाफारी लांजी में गुरुवार को रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि अनिल कुमार पांडा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाएं निखरती हैं. प्रतियोगिता में शिशु वर्ग व किशोर वर्ग के 11 टीमों ने भाग लिया. शिशु वर्ग में प्रथम सुहानी कुमारी, नैना कुमारी व अर्चना कुमारी, द्वितीय आरूधि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सूरजमुनी कुमारी, खुशी कुमारी, तृतीय स्थान शिवानी कुमारी वन, शिवानी कुमारी, रितिका कुमारी व प्रिया कुमारी ने प्राप्त किये. किशोर वर्ग रंगोली में प्रथम सुष्मिता कुमारी, पूजा कुमारी, मोनिका कुमारी, तनिष्क कुमारी, द्वितीय दिव्या कुमारी, अनुराधा कुमारी, प्रियंका कुमारी, दीपिका कुमारी, तृतीय रेशमा कुमारी, करिश्मा कुमारी, बबीता कुमारी, कृति कुमारी रही. मेहंदी में प्रथम नैना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय रंजीता, दीपिका कुमारी, प्रियांशु कुमारी व अनुराधा कुमारी शामिल हैं. सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर देव कुमार सिंह, बालकेश्वर साहू, हरींद्र कुमार साहू, बुधनाथ साहू, बिरघू साहू, आशा देवी, जगदीश साहू, लक्ष्मीकांत साहू, धनेश्वर साहू, राजेंद्र राम, अजय कुमार साहू, प्रमिला देवी, शांति इंदवार आदि मौजूद थे.

आदिवासी गौरव दिवस मनाया गया

घाघरा.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नवडीहा में आदिवासी गौरव दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि वनवासी कल्याण केंद्र के संरक्षक कृपा प्रसाद सिंह ने कहा कि 15 नवंबर से 22 नवंबर तक तय तिथि के तहत कार्यक्रम कराया जा रहा है. छोटानागपुर व आदिवासियों की संस्कृति, सभ्यता को बचाना कार्यक्रम का उद्देश्य है. इससे पूर्व बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानी के स्वरूप को दर्शाया गया. बच्चों ने मरदाना झूमर, बच्चियों द्वारा डमकच, एकांकी गीत की प्रस्तुति ढोल मांदर के साथ की गयी. मौके पर खेदू नायक, प्रमोद नाथ, धनुराम उरांव, देवव्रत सिंह, फाल्गुनी सिंह, राजेश भगत, जलेश्वर भगत, रवि उरांव, शशिलता नाथ, अनीता नंद, खुशी कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

एनएच विभाग ने करायी जर्जर सड़क की मरम्मत

बसिया.

बसिया प्रखंड से होकर बहने वाली दक्षिणी कोयल नदी पर बने पुल की सड़क की मरम्मत एनएच विभाग ने करा दी है. सड़क की मरम्मत नहीं होने से छोटी-बड़ी व भारी मालवाहक ट्रक पूरी रफ्तार के साथ आकर पुल पर जंप कर जाते थे, जिससे पुल पर सीधा दबाव पड़ने लगा था. इस कारण पुल व सड़क के बीच का हिस्सा दबने लगा था, जिससे पुल के ध्वस्त होने व बड़े हादसे का डर बना हुआ था, जिसकी खबर प्रभात खबर में प्रमुखता के साथ प्रकाशित होते ही सड़क कह मरम्मत कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें