गुमला.
चैनपुर प्रखंड अंतर्गत छिछवानी पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविर लगाया गया. शिविर का उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने शिविर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया. साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की. उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. कहा कि शिविर का उद्देश्य आमजनों तक योजनाओं को पहुंचाना और समस्याओं का समाधान करना है. उपायुक्त ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होकर योजनाओं का लाभ लेने की बात कही. साथ ही दूसरों को भी शिविर में शामिल होकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें. उपायुक्त ने कहा कि अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना समेत अन्य अनेकों प्रकार की योजनाओं का संचालन सरकार द्वारा किया जा रहा है. मौके पर अपर समाहर्ता गुमला, एसडीओ चैनपुर, बीडीओ, सीओ समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी, कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है