गुमला. गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी. चेंबर कार्यालय में मुख्य चुनाव पदाधिकारी व सहायक चुनाव पदाधिकारी ने सभी 26 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की. जांच में सभी पत्र सही पाये गये हैं. 11 जनवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. मुख्य चुनाव पदाधिकारी रमेश कुमार चीनी ने बताया कि 26 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र भर कर चुनाव पदाधिकारियों के समक्ष जमा किया था. सभी नामांकन पत्रों की बारीकी से जांच की गयी. जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाये गये हैं. इसमें कई निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं. प्रत्याशियों में दिलीप कुमार गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, पंकज खंडेलवाल, प्रतीक कुमार अग्रवाल (सोनू), प्रणय कुमार साहू (बिट्टू), राहुल केसरी, अनिकेत कुमार, सोनी देवी, नीरज कुमार गुप्ता, राजेश लोहानी, अभिजीत कुमार जायसवाल (रॉकी), गुरमीत सिंह, आदित्य कुमार गुप्ता, गुन्नू शर्मा, अमित मंत्री (गोलू), मुनी लाल साहू, रितेश कुमार गुप्ता, मो इम्तियाज, बबलू वर्मा, अमित, सोनू एचडी (अभिषेक कुमार), शंकर लाल साहू, संजीव शर्मा, ज्योति कुमारी, बाबू गुडलक (योगेश शर्मा) के नाम शामिल हैं. चुनावी अधिसूचना के अनुसार 11 जनवरी की सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक नाम वापसी के बाद चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नाम साफ हो जायेगा. मौके पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी रमेश कुमार चीनी, सहायक चुनाव पदाधिकारी पवन कुमार अग्रवाल, हिमांशु केशरी, दिनेश अग्रवाल, सत्यनारायण पटेल, चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर कसेरा समेत अन्य मौजूद थे.
माहेश्वरी महिला समिति ने 11 टीबी मरीजों को लिया गोद
गुमला. 100 दिन यक्ष्मा खोजी अभियान के तहत शुक्रवार को माहेश्वरी महिला समिति ने 11 मरीजों को गोद लिया. इसमें सुकरा उरांव, मोहिनी देवी, जतरी देवी, निरोज कुजूर, प्रवीण उरांव, अनंत कुमार भगत, प्रनिका कुमारी, भदरा उरांव, नैनो उरांव, मालती टोप्पो व प्रदीप साहू शामिल हैं. साथ ही सभी मरीजों के बीच खाद्यान्न का पैकेट व कंबल का वितरण माहेश्वरी महिला समिति ने किया. सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार ने माहेश्वरी महिला समिति द्वारा 11 टीबी मरीजों को गोद लेने पर समिति की सराहना की. कहा कि समिति द्वारा बेहतर कार्य समाज हित में किया जा रहा है. उन्होंने समिति के सदस्यों को शुभकामना दी. मौके पर माहेश्वरी महिला समिति के अध्यक्ष शकुंतला मंत्री, शोभा मलानी, नीता मलानी, रंजना मंत्री, रितिका मंत्री, निशि साबू, तिप्ती मंत्री, टीबी विभाग के विनय कुमार गुप्ता, एसटीएलएस सुधांशु मिश्रा आदि मौजूद थे.
एक शाम आंजन धाम महोत्सव शुरू
टोटो. शक्ति के देवता पवनपुत्र हनुमान की जन्मस्थली आंजन धाम को वैश्विक पहचान मिले. जिले में अवस्थित प्राचीन धार्मिक जगहों का पर्यटन कॉरिडोर बने. इस उद्देश्य को लेकर बीते तीन वर्षों से लगातार किया जाने वाला कार्यक्रम एक शाम आंजन धाम तीन दिनी महोत्सव का उद्घाटन गुमला की जिप सदस्य सरस्वती देवी ने शुक्रवार को आंजन धाम में फीता काट कर किया. साथ ही राम कथा व 48 घंटे का अखंड हरिकीर्तन कंठामृत रसधारा कीर्तन मंडली द्वारा शुभारंभ किया गया. 12 जनवरी को आंजन धाम का भव्य पूजन काशी के आचार्यों द्वारा रुद्राभिषेक के साथ किया जायेगा. संगीतमय सुंदरकांड का पाठ सुरेश मिश्रा, महावीर साहू ग्रुप द्वारा किया जायेगा. अपराह्न तीन बजे आंजन धाम के सभी भक्तों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ व आरती की जायेगी. तत्पश्चात भंडारा व महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस तीन दिनी ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुमला व लोहरदगा जिले की समिति के पदाधिकारी सक्रिय रूप से लगे हुए हैं. जिप सदस्य सरस्वती देवी ने कहा कि लगातार तीन वर्ष से आयोजित एक शाम आंजन महोत्सव सरना सनातन धर्म को मजबूत करने की दिशा में स्वागत योग्य प्रयास है. क्षेत्रवासी अपने आराध्य देव हनुमान को आदर्श मान कर अपने जीवन में सभी बुरे कर्मों को त्याग कर अच्छे विचारों को आत्मसात कर अपने को सुदृढ़ बनायें. गुमला जिले का पौराणिक इतिहास यहां स्थित धार्मिक जगहों में समाहित है. जिसे लेकर सभी को एक होकर अपनी धर्म संस्कृति बचाने की जरूरत है. मौके पर अधिवक्ता सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह, राष्ट्रीय संयोजक अरविंद मिश्रा, रविशंकर सिंह, प्रभु राज सिंह, सुशील पंडा, केदारनाथ पांडेय, उदय मुखर्जी, उन्नत गुप्ता, नीलेश पाठक, महादेव साहू, मुरली साहू व आंजनधाम समिति के पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है