गुमला, दुर्जय पासवान : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला है. गुमला जिले के सिसई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विधानसभा स्तरीय संकल्प यात्रा के दौरान उन्होंने बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए. सिसई प्रखंड के रावण दहन मैदान में 10 हजार से अधिक लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि महाजनों से लड़ने वाले शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन आदिवासियों की जमीन लूट रहे हैं. यह शख्स झारखंड के कोयला, बालू, पत्थर को बेचकर खुद महाजन बन बैठा है.
मोटी रकम लेकर हो रही अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने यहां कहा कि चार साल पहले इसी झारखंड में रघुवर दास की सरकार थी. यही पुलिस प्रशासन था. पुलिस से अपराधी और भ्रष्ट अफसर डरते थे. झामुमो, कांग्रेस व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब पुलिस को अवैध वसूली में लगा दिया है. राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. लूट, हत्या, बलात्कार, अपहरण जैसी घटनाएं बढ़ रहीं हैं. ट्रांसफर-पोस्टिंग में मोटी रकम लेकर अफसर बदले जा रहे हैं. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.
गरीबों की गुहार नहीं सुनते सीओ, पुलिस वाले : बाबूलाल
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अफसर खुलेआम रिश्वत मांग रहे हैं. मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी रिश्वत लिया जा रहा है. जनता की सुनने वाला कोई नहीं है. आदिवासियों का हितैषी होने का दंभ भरने वाली सरकार के मुखिया ने रांची, बोकारो, धनबाद, टाटा सहित कई जगहों पर आदिवासियों की सैकड़ों एकड़ जमीन को लूटा है. बेड़ो, चान्हो, रांची सहित झारखंड के गांवों व शहरों में दलाल, बिचौलिया गरीब आदिवासियों की जमीन को सरकार और पुलिस के संरक्षण में कब्जा कर रहे हैं. जमीन की प्लॉटिंग करके इसे बेच रहे हैं. गरीब आदिवासियों की गुहार अंचल अधिकारी (सीओ) और पुलिस नहीं सुन रही है.
गुमला में मंत्री व दलाल लूट रहे हैं गरीबों का राशन
झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि गुमला जिले में गरीबों को मिलने वाले राशन को भी सरकार के मुखिया और उनके मंत्री खा गए. डीलरों को दबाव डालकर गरीब लाभुकों से अंगूठा लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. गरीबों का निवाला छीना जा रहा है. यहां तक कि गरीबों का राशन लूटने व छीनने के लिए गुमला में दलाल बैठा दिए गए हैं. मरांडी ने कहा कहा कि बसिया अंचल के सीओ ने अतिक्रमण का हवाला देकर गरीब विधवा आदिवासी महिला के घर पर बुलडोजर चलवाकर उसे बेघर कर दिया. सीओ कहीं भी रहें, झारखंड में बीजेपी की सरकार बनते ही उसके (सीओ के) वेतन से उस आदिवासी महिला का आवास बनवाएंगे.
Also Read: संकल्प यात्रा: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, बोले-2024 के चुनाव में बीजेपी को जिताएं
Also Read: झारखंड : संकल्प यात्रा में हेमंत सरकार पर भड़के बाबूलाल मरांडी, बोले- राज्य सरकार को गरीबों की नहीं है चिंता
Also Read: VIDEO: झारखंड के 81 विधानसभा में पहुंचेगी बीजेपी की संकल्प यात्रा, बोले बाबूलाल मरांडी
Also Read: बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी अनुसूचित एसटी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को दिया टास्क, बोले- कमल खिलाने का ले संकल्प
Also Read: झारखंड : बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी पर झामुमो हुआ हमलावर, बीजेपी ने पलट कर दिया जवाब