गुमला.
भीम आर्मी के बैनर तले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का शहर के टावर चौक के समीप पुतला दहन किया. गृह मंत्री अमित ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने से आंबेडकर को मानने वाले लोगों में आक्रोश है. मौके पर रूपेश कुमार सन्नी ने कहा है कि बाबा साहब भीमराव का अपमान दलित वर्ग बर्दाश्त नहीं करेगा. पूरे भारत में इसका विरोध किया जा रहा है. अमित शाह अपने पद व पावर का अब गलत उपयोग कर रहे हैं और मुंह में जो आ रहा है, वह बोल रहे हैं. भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कृष्णा नायक ने कहा है कि टावर चौक में अमित शाह का पुतला दहन किया गया है. कोई भी हो, अगर वह आंबेडकर के खिलाफ बोलेगा, उसके खिलाफ हम सड़क पर उतरेंगे. मौके पर रविदास पंचायत समिति के लोगों के अलावा आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष यदुनंदन नायक, कृष्णा नायक, महादेव राम, गणेश राम, दुर्गा राम, कुलदीप राम, अमन राम, मोती राम, सानू कुमार, विमला देवी, लखन राम, राकेश राम, अमित कुमार, सूरज कुमार, प्रकाश राम, आनंद कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.भाकपा माले ने गृहमंत्री का फूंका पुतला
गुमला.
भाकपा माले ने टावर चौक पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. भाकपा माले जिला सचिव गजेंद्र सिंह ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब निर्मित संविधान के खिलाफ अपमानजनक बयान से साबित कर दिया है कि भाजपा संविधान विरोधी है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने केवल संविधान व बाबा साहब का अपमान ही नहीं, बल्कि संविधान व बाबा साहब को मानने वाले करोड़ों भारतीय व अंतरराष्ट्रीय नागरिकों का अपमान किया है. मौके पर मजदूर नेता महेंद्र जंक्शन उरांव, सोमरा उरांव, जेरोम खलखो, रीना कुजूर, दर्शन उरांव, बसंती देवी, चिनगाड़े उरांव, बिरसाई उरांव मौजूद थे.सड़क हादसे में दो घायल, एक रेफर
गुमला.
रायडीह थाना के सिलम नदी के समीप बाइक सवार कर्रा तोरपा निवासी जस्टिन केरकेट्टा (30) व पिलखी मोड़ सिसई निवासी सोनाली बाखला (24) घायल हो गये. रायडीह पुलिस द्वारा दोनों घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सोनाली बाखला को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया.किसानों के हित में कार्य करें : उपायुक्त
गुमला.
जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम अग्रणी जिला प्रबंधक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न बैंकों की उपलब्धियों की जानकारी दी. उपायुक्त ने वार्षिक साख योजना के तहत बैंकवार किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी बैंक प्रबंधकों को लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. केसीसी के माध्यम से किसानों को दिये जा रहे लाभ की समीक्षा में उपायुक्त ने कृषि क्षेत्र में केसीसी का लाभ बढ़ाने एवं गाय, बकरी समेत अन्य पशुपालन योजनाओं से जुड़े लाभुकों व मत्स्य पालकों को केसीसी के लाभ से आच्छादित करने का निर्देश दिया. साथ ही उपायुक्त ने पीएमएफएमइ के तहत माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइज के तहत लाभुकों को चिह्नित कर लाभान्वित करने, एमएसएमइ अंतर्गत कार्यों की समीक्षा में प्रायोरिटी सेक्टर के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए उपलब्ध कराये जा रहे ऋण में सुधार करने, पीवीटीजी गांवों के किसानों को प्राथमिकता के आधार पर केसीसी से जोड़ने, इच्छुक नागरिकों को कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण देने आदि का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि किसानों के हित में कार्य करें और उनकी सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास करें.चामा जंगल से पेड़ से लटका मिला अज्ञात शव
घाघरा
. थाना क्षेत्र के चामा जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव एक पेड़ में फंदे से झूलता हुआ घाघरा पुलिस ने शुक्रवार की शाम बरामद किया. जानकारी के अनुसार चामा गांव के कुछ युवक जंगल की ओर बैर खाने गये थे. इस दौरान बदबू आने लगी नजदीक जाकर देखा तो फंदे के सहारे शव झूल रहा था. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लगभग पांच दिन पूर्व से शव फंदे से झूल रहा है. घना जंगल होने के कारण लोगों को इसकी जानकारी पहले नहीं हुई. बता दें कि पहाड़ की चोटी से शव को बरामद किया गया है. इस संबंध में थानेदार तरुण कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा ग्रामीण द्वारा सूचना मिली, इसके बाद घटनास्थल पहुंच शव को बरामद कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.किसानों को योजनाओं का लाभ दें : उपायुक्त
गुमला.
कृषि, पशुपालन व सहकारिता प्रभाग से संबंधित विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग (पीएम मत्स्य संपदा योजना), पशुपालन विभाग, गव्य विकास विभाग, सहकारिता विभाग व जेएसएलपीएस की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कृषि विभाग के वित्तीय वर्ष 2023-24 में क्रियान्वित योजनाओं की भौतिक व वित्तीय प्रतिवेदन की समीक्षा की. इसके अलावा उपायुक्त ने पशुधन योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, केसीसी आदि की समीक्षा की. समीक्षा में उपायुक्त ने कृषि विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं को योग्य लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी एटीएम व बीटीएम को जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए एक-एक किसान को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया. साथ ही निर्धारित समय अंतराल में बीज का वितरण करने की बात कही. कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, उद्यान विभाग, भूमि संरक्षण, मत्स्य विभाग, जेएसएलपीएस को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सभी किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने व सहकारिता विभाग को लैंपस में गेहूं व सरसों का बीज का शत-प्रतिशत वितरण कराना सुनिश्चित करने व धान अधिप्राप्ति केंद्र में तेजी लाने के निर्देश दिया. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर, भूमि संरक्षण पदाधिकारी आशीश प्रताप, जिला सहकारिता पदाधिकारी माधुरी बेक, जिला मत्स्य पदाधिकारी कुसुमलता आदि मौजूद थे.बीडीओ समेत 38 लोगों ने किया रक्तदान
बसिया.
रेफरल अस्पताल बसिया में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में बीडीओ सुप्रिया भगत, थानेदार युधिष्ठिर कुमार प्रजापति समेत कुल 38 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में प्रखंड कर्मी व पुलिस के जवानों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. रक्तदान शिविर में उपस्थित लोगों के उत्साहवर्धन के लिए बीडीओ व थानेदार ने सबसे पहले रक्तदान किया. बीडीओ सुप्रिया भगत ने कहा कि आज के समय में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों, दुर्घटना के शिकार लोगों को खून की कमी के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं. हमलोगों द्वारा किये गये रक्तदान से किसी कि जान बच सकती है.600 घनफीट बालू जब्त, प्राथमिकी दर्ज
घाघरा.
अवैध बालू उत्खनन व भंडारण के खिलाफ सीओ, जिला खान निरीक्षक व घाघरा थाना प्रभारी ने गुरुवार को संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. इसमें गम्हरिया में अवैध रूप से बालू उत्खनन कर भंडारण पाया गया. इसके बाद खान निरीक्षक नीरज कुमार ने घाघरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में कहा है कि संयुक्त छापेमारी में गम्हरिया में अवैध उत्खनन कर लगभग 600 घनफीट बालू का भंडारण कर व्यापार किया जा रहा है, जिसे जब्त किया गया. स्थानीय सिकंदर मांझी से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि अनिल जायसवाल जो सेन्हा थाना क्षेत्र के झखरा का निवासी है. उसके द्वारा भंडारण किया गया है. जबकि उक्त स्थल पर किसी का कोई भंडारण अनुज्ञप्ति व बंदोबस्ती नहीं है. यह पूर्णत: अवैध है. प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि सरकारी राजस्व की चोरी हो रही है. इस अवैध खनन व भंडारण के लिए प्राथमिकी दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करने का आग्रह भी किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है