27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार युवक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

अरंगी दुलकी नदी पुल के समीप बाइक व टेंपो की टक्कर

घाघरा.

थाना क्षेत्र के अरंगी दुलकी नदी पुल के समीप बाइक व टेंपो की टक्कर गो गयी. इसमें सलगी चापी निवासी गौतम महली (25) की मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सीएचसी घाघरा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में जरगाटोली निवासी छोटू उरांव (22), अरंगी निवासी प्रतिमा देवी (35), धनेश्वर सिंह (40), बिरसई उरांव (28), मनिता देवी (24) व बेटा नौ माह का निशांत उरांव समेत कई अन्य लोगों हल्की-फुल्की चोट लगी है. जानकारी के अनुसार टेंपो सवारी लेकर घाघरा से अरंगी की ओर जाने के क्रम में विपरीत दिशा से बाइक सवार दो युवक घाघरा की ओर आने के क्रम में टेंपो में सीधी टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलने पर घाघरा पुलिस घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में कर लिया है.

करंट लगने से गंभीर, रिम्स रेफर

गुमला.

घाघरा प्रखंड मुख्यालय निवासी तुलसी साहू करंट की चपेट में आने से घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार तुलसी साहू अपने घर के इनवर्टर की बैटरी बदली कर रहा था. इस दौरान करंट वाला तार उसकी हाथ के संपर्क में आ गया.

पहान की हत्या मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, जेल

पालकोट

. थाना क्षेत्र के कोंडेकेरा निवासी पहान सोमा मुंडा (50) की हत्या के दो अभियुक्त गांव के ही प्रदीप गोप व जितेंद्र गोप को पालकोट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में बसिया एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उपरोक्त अभियुक्तों ने आपसी रंजिश में पहान सोमा मुंडा के घर में घुस कर बीते 14 सितंबर को तेज धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी थी. पुलिस टीम का गठन कर मामले का अनुसंधान के क्रम में उपरोक्त दोनों का नाम सामने आया, तो दोनों को गिरफ्तार करने पर अपना गुनाह कबूल कर लिया. हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया. मौके पर बसिया सर्किल पुलिस निरीक्षक जितेंद्र राम, पालकोट थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर, एसआइ सूबेदार कुमार यादव मौजूद थे.

बारिश से गिरी घर की दीवार, महिला की मौत व बच्ची घायल

घाघरा.

थाना क्षेत्र के ईचा नवाटोली गांव में तेज बारिश से मंगलवार की अहले सुबह घर की दीवार गिरने से उसमें दब कर झालो देवी (38) की मौत हो गयी, वहीं उसकी आठ वर्षीय बेटी अनिशा कुमारी घायल हो गयी. झालो देवी अपने बच्चों के साथ कमरे में सोयी थी. अचानक सुबह चार बजे तेज बारिश होने लगी उसी दौरान घर की दीवार झालो देवी पर गिर गयी. दीवार गिरने की आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और झालो देवी व उसकी बेटी को मलबा से निकाला. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा ले जाया जा रहा था. इस दौरान कंडरा के समीप पुल का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे बगल से एक डायवर्सन बनाया गया है, जो पूरी तरह से बह चुका था. इसके बाद वहां से लौट कर दूसरे रास्ते से लोहरदगा ले जाने के क्रम में बीच रास्ते में पुल के ऊपर पानी बहने लगा इसके बाद वहां से घायल को लेकर वापस लौटे और दूसरे रास्ते से सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं बेटी अनीशा का इलाज चल रहा है. परिजनों ने प्रशासन से मुआवजी की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें