पालकोट(गुमला).
गुमला के भाजपा जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद साहू के पुत्र मनीष कुमार के साथ पालकोट के पिंजराडीपा व बघिमा के समीप स्थित जबरा नदी पुल के समीप मंगलवार की रात को लूटपाट की घटना घटी है. अपराधियो ने हथियार के बल पर 15 हजार नकद समेत आभूषण लूट कर फरार हो गये. मनीष कुमार गुमला शहर में संचालित हिंदुस्तान होटल का संचालक है. बताया जा रहा है कि वह अपनी गाड़ी से गुमला से पालकोट अपने घर जा रहा था, तभी जबरा पुल के समीप पहले से घात लगाये चार अपराधियों ने मनीष कुमार की गाड़ी को रोक लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने मनीष पर पिस्तौल तान दिया था, जिससे वह डर कर नकद राशि व शरीर में पहने हुए सभी कीमती आभूषण अपराधियों को दे दिये. लूटपाट के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. इधर, घटना की सूचना पर पालकोट पुलिस पहुंची, तब तक अपराधी भाग गये थे. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने मनीष से एक सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, एक हीरा जड़ित ब्रेसलेट, हाथ की घड़ी व नकद 15 हजार रुपये लूट कर गुमला की ओर फरार हो गये. पालकोट में लंबे समय के बाद रोड में लूट की घटना होने से स्थानीय व्यापारियों की चिंता बढ़ गयी है. इस निमित्त पालकोट प्रभारी मो जहांगीर ने बताया कि कांड में शामिल अपराधियों को पुलिस जल्द गिरप्तार करेगी. पुलिस लूटपाट मामले की जांच कर रही है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक कितनी की लूट हुई है. इसकी प्राथमिकी पीड़ित मनीष द्वारा दर्ज नहीं करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है