25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों व सदानों को लड़ाने में लगी है भाजपा: विधायक

चरकाटांगर जामटोली में शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा का उदघाटन

गुमला.

प्रखंड के चरकाटांगर जामटोली में शुक्रवार को शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा स्थापित की गयी. मुख्य अतिथि विधायक भूषण तिर्की का महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. विधायक ने कहा है कि चरकाटांगर जामटोली समेत पूर्वी क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि चरकाटांगर जामटोली शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा स्थापित हो. क्योंकि, यहां हर साल शहीद तेलंगा खड़िया की पूजा होती है, परंतु प्रतिमा नहीं थी. ग्रामीणों की मांग पर मैंने यहां प्रतिमा स्थापित करने का काम किया है. विधायक ने कहा है कि तेलंगा खड़िया ने अंग्रेजों के जुल्मों सितम व जमींदारी प्रथा के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. देश की आजादी में शहीद तेलंगा खड़िया का योगदान रहा है. विधायक ने कहा है कि आज पुन: हमें आंदोलन के लिए एकजुट होना होगा. क्योंकि हमारे झारखंड में भाजपा के इशारे पर कई बाहरी नेता घुस आये हैं, जो हम आदिवासी व सदानों को लड़ाने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों से हमें सावधान रहते हुए अपनी परंपरा, संस्कृति व धरोहर को बचाना है. नहीं तो जिस प्रकार आदिवासी के नाम पर बाहरी नेता यहां आकर राजनीति चमकाने में लगे हैं. यह हमें जोड़ने नहीं तोड़ने आये हैं. वीर शहीद तेलंगा की याद में आज भी खड़िया समाज में तेलंगा संवत की प्रथा प्रचलित है. गुमला शहर से तीन किमी दूर चंदाली में उनका समाधि स्थल बनाया गया है. समाधि स्थल को भी विकसित किया जायेगा. मौके पर दिनेश्वर महली, रमेश गोप, बसंत उरांव, बसंत गोप, राजेश खड़िया सैंकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें