23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: गुमला शहर को सुंदर बनाने के लिए चला बुलडोजर, सिसई रोड से हटाया गया अतिक्रमण

गुमला शहर को सुंदर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. इस दौरान सिसई रोड के किनारे स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को हटाया. वहीं, गुमटी वालों को एक दिन का अल्टीमेटम दिया गया है.

Jharkhand News: गुमला शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की मुहिम में नगर परिषद लगा हुआ है. इसी मुहिम के तहत गुमला शहर में जगह-जगह अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने सिसई रोड के दोनों और अस्थायी-स्थायी प्रकृति के अतिक्रमण को देखने के लिए औचक निरीक्षण किया. वे अपने साथ उड़नदस्ता दल के सभी सदस्यों के साथ-साथ जेसीबी भी साथ लेकर चल रहे थे. सड़क किनारे जहां-जहां अस्थायी प्रकृति का अतिक्रमण दिखा, तो उसको मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, मुख्य मार्ग के ठीक बगल में ईंट सीमेंट से हो रहे नवनिर्माण को जेसीबी से तत्काल तोड़ दिया गया. उक्त निर्माण आम सड़क तक लगभग 20 फीट तक अतिक्रमित करके बनाया जा रहा था.

गुमटी वालों को एक दिन का अल्टीमेटम

इस दौरान सिसई रोड के भट्ठी तालाब के पास सार्वजनिक सड़क भूमि को अतिक्रमण कर लगायी गयी गुमटियों को हटाने के क्रम में स्थानीय लोगों के अनुरोध पर एक दिन का समय दिया गया. वहीं, तालाब के बाहर डंप किये गये काफी संख्या में पुराने टायरों को तत्काल हटाया गया.

Also Read: अव्यवस्था को लेकर गढ़वा कृषि कॉलेज के विद्यार्थियों ने की तालाबंदी, दिनभर क्लास का किया बहिष्कार

सड़क अतिक्रमण को लेकर गंभीर है जिला प्रशासन : कार्यपालक पदाधिकारी

इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन सड़क अतिक्रमण को लेकर बेहद गंभीर है. इसलिए सार्वजनिक सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण स्वीकार्य नहीं होगा. उन्होंने शहर के नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि यह शहर उन सभी का है. इसलिए शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाये रखने में जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन का सहयोग करें. मौके पर उडनदस्ता प्रभारी हेलाल अहमद, सह प्रभारी हिमांशु कुमार मिश्रा, सचिन स्नेही, कनीय अभियंता सुनील कुमार, कनीय अभियंता मनीष कुमार, अरशद अली, अनिल कुमार, रौनक पांडे, सुमित कुमार आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें