12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व शुरू

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार को नहाय-खाय (कद्दू भात) के साथ शुरू हो गया है.

5 गुम 6 में कददू भात ग्रहण करती छठव्रती गुमला. लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार को नहाय-खाय (कद्दू भात) के साथ शुरू हो गया है. अब छह नवंबर को खरना (खीर भाजन) के बाद सात नवंबर को संध्या में अस्ताचलगामी सूर्य और आठ नवंबर को प्रात: में उदीयमान सूर्य को अर्घ प्रदान करने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा. बतातें चले कि भगवान सूर्य नारायण को साक्षात देव माना गया है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक छठ पूजा का त्योहार मनाया जाता है. इस महापर्व में सूर्य भगवान और छठ माता की पूजा का श्रद्धा और विश्वास से किया जाता है. इस महापर्व में शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाता है. व्रत करनेवाले 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखते हैं. इस व्रत को करने से संतान की प्राप्ति, यश, कीर्ति, वैभव, धन-धन्य, आयु व आरोग्य जीवन जैसी मनोकामनाएं पूरी होती है. इधर, छठ महापर्व को लेकर तैयारियों में तेजी आयी है. छठ पूजन सामग्रियों की खरीदारी से लेकर छठ घाटों की साफसफाई करने और सजाने के कार्य में तेजी आ गयी है. डुमरी में चार दिवसीय छठ शुरू 5 गुम 15 में कददू भात ग्रहण करती छठव्रती डुमरी. मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ पूजा की शुरुआत हो गयी है. छठ पूजा शुरू होने से पहले छठ व्रतियों के द्वारा स्नान कर कद्दू भात के साथ छठ पूजा शुरू हो गयी. छठ व्रतियों और पूरे परिवार को कद्दू भात खाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. ज्ञात हो छह नवंबर को खरना पूजा, सात नवंबर को संध्या अर्घ्य और आठ नवंबर को उगते सूर्य की पूजा की जायेगी और इसके साथ ही छठ पूजा का महापर्व संपन्न होगा. छठ पूजा समिति नागफेनी का गठन, अध्यक्ष सत्यनारायण व सचिव प्रेम साहू बने 5 गुम 9 में बैठक करते लोग सिसई. थानेदार संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में नागफेनी कोयल तट पर अनिल कुमार पंडा की अध्यक्षता में छठ पूजा समिति नागफेनी की बैठक हुई. जिसमें छठ महापर्व को लेकर नागफेनी तट पर विधि व्यवस्था की देखरेख के लिए पूर्व की समिति को भंग कर नया समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष सत्यनारायण साहू, सचिव प्रेम साहू, कोषाध्यक्ष बसंत साहू, संस्थापक राजेश अग्रवाल, मुख्य संरक्षक मनोज सिंह, महावीर साहू, अनिल कुमार पंडा, लालमोहन साहू, सदस्य बादल सिंह, प्रदीप साहू, सुधीर साहू, ओम प्रकाश साहू, हरिंदर साहू, महेश साहू अर्जुन साहू सहित 20 लोगों को सदस्य बनाया गया. महावीर साहू ने बताया कि छठव्रतियों की उमड़ने वाली भीड़ की सुविधा के लिए घाट की सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था के साथ गोताखोरों की व्यवस्था रहेगी, बुधवार तक घाट श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हो जायेगा. वहीं समाजसेवी उमेश गोप, उमेश कुमार यादव, छोटे लाल ताम्रकर व संजय साहू ने सिसई छठ तालाब व पारस नदी घाट की जेसीबी मशीन व मजदूर लगा कर सफाई करायी. छठ महापर्व छठ प्रारंभ 5 गुम 3 में पूजा करतीं छठव्रती घाघरा. प्रखंड मुख्यालय सहित कई गांव में चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व नहाय खाय और कद्दू भात के साथ प्रारंभ हुआ. छठव्रतियों ने बताया कि भगवान सूर्य छठ मैया के महापर्व की शुरुआत आज से हो रही है नहाय खाय के बाद छह नवंबर को खीर भोजन, सात नवंबर को संध्या अर्घ्य. वही आठ नवंबर को सुबह अर्घ्य के साथ छठ महापर्व की समाप्ति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें