20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थैलेसीमिया सेंटर से बच्चों को मिलेगा लाभ : सांसद

सदर अस्पताल में थैलेसीमिया सेंटर का उदघाटन

गुमला.

द विशिंग फैक्ट्री व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के समीप नवनिर्मित भवन में थैलेसीमिया व सिकल सेल एनीमिया ब्लड ट्रांसफ्यूजन सेंटर का उदघाटन किया. मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत ने सेंटर का उद्घाटन किया गया. मौके पर सांसद ने कहा कि थैलेसीमिया सेंटर से जिले के बच्चों व उनके परिवारों को लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने व जरूरतमंद मरीजों तक बेहतर सुविधाएं पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन व द विशिंग फैक्ट्री का यह कदम प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व द विशिंग फैक्ट्री की संयुक्त पहल से गुमला जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र के मरीजों को राहत मिलेगी. सेंटर में अपने सगे परिजनों की तरह डॉक्टर्स व नर्स मरीजों की देखभाल करेंगे. उन्होंने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की इस पहल की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वे लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार के सेंटर का उद्घाटन करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने सांसद मद से हरसंभव सहायता राशि इस थैलेसीमिया सिकल सेल सेंटर की बेहतरी के लिए देने की बात कही. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने थैलेसीमिया सेंटर की विशेषताओं व उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सेंटर बच्चों को एक बेहतर व सुरक्षित वातावरण में चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा. द विशिंग फैक्ट्री के सहयोग से गुमला जिले को यह विशेष स्वास्थ्य सुविधा मिलना गौरव की बात है. संस्था के चेयरमैन राजेश ठाकुर ने वर्तमान में उक्त संस्था का संचालन कर रहे हैं. अब गुमला भी इस पहल का हिस्सा बन चुका है. थैलेसीमिया सेंटर की स्थापना से गुमला जिले के मरीजों को अब बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा. मौके पर उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो, सिविल सर्जन गुमला नवल कुमार, द विशिंग फैक्ट्री के चेयरमैन राजेश ठाकुर समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी, मरीज व आम नागरिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें