20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमें बांटना व देना सिखाता है ख्रीस्तीय धर्म : फादर जॉर्ज

गुमला भिखारिएट काथलिक सभा महिला संघ की 24वीं वार्षिक आमसभा

गुमला भिखारिएट काथलिक सभा महिला संघ की 24वीं वार्षिक आमसभा

गुमला.

गुमला भिखारिएट काथलिक सभा महिला संघ की 24वीं वार्षिक आमसभा रविवार को टुकुटोली पल्ली में हुआ, जिसमें काथलिक समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए. आमसभा का शुभारंभ प्रात: पावन ख्रीस्तयाग से हुआ. मुख्य अनुष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के भीजी फादर जेफ्रेनियुस तिर्की सह अनुष्ठाता फादर ख्रीस्टोफर लकड़ा व फादर जॉर्ज किंडो ने पावन ख्रीस्तयाग कराया. इसके बाद आमसभा शुरू हुई. फादर जॉर्ज किंडो ने ख्रीस्तीय धर्म हमें क्या सिखाता है विषय पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीय धर्म हमें देना व बांटना सिखाता है. यीसु ख्रीस्त की शिक्षा के अनुसार हमें पूरी दुनिया में प्रेम बांटने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एक-दूसरे को क्षमा देना व क्षमा मांगना ख्रीस्तीय धर्म की शिक्षा है. हमें क्षमा मांगना व क्षमा देना सीखना चाहिए. वक्ता सेभेरियुस कुजूर ने कलीसिया के नियम व सामाजिक व्यवस्था के बीच तालमेल विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि कलीसिया के सफल संचालन के लिए अपना दान जरूर दें और कलीसिया के लिए ईश्वर द्वारा दिये गये नियमों व कलीसियाई निर्मित नियमों का अवश्य पालन करना चाहिए. संघ के सदस्यों द्वारा आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयारनकी गयी. कार्यक्रम का संचालन भिखारिएट अध्यक्ष आनंद कुमार पन्ना व सभानेत्री दिव्य सरिता मिंज तथा धन्यवाद ज्ञापन साविएल लकड़ा ने किया. मौके पर विधायक भूषण तिर्की, सिस्टर आभा, सिस्टर क्रेसेंसिया, केंद्रीय काथलिक सभा के अध्यक्ष सेत कुमार एक्का, केंद्रीय महिला संघ की सभानेत्री फ्लोरा मिंज, सुशीला किड़ो, पुष्पा एक्का, सुजाता मिंज, बोलिन बड़ा, जगरानी कुजूर, सुधीर तिग्गा, रामदेव कांसी, साविएल लकड़ा, रोबर्ट टोप्पो, प्रेम एक्का, चंदन मिंज, लुईस लुगून, रजनी पुष्पा, लीली कल्याणी मिंज, मुक्ता मिंज, निर्मला लकड़ा, ग्रेगोरी तिर्की, थेओदोर खलखो, तेओफिल टोप्पो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें