लाइव अपडेट
झारखंड में 10 जुलाई को मिले 156 कोरोना पॉजिटिव मरीज
झारखंड में शुक्रवार (10 जुलाई, 2020) को रात 9 बजे तक 156 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें चतरा से 14, धनबाद से 8, दुमका से 1, पूर्वी सिंहभूम से 21, गढ़वा से 8, गिरीडीह से 3, गोड्डा से 1, हजारीबाग से 13, कोडरमा से 5, लातेहार से 2, लोहरदगा से 14, पाकुड़ से 17, पलामू से 3, रामगढ़ से 2, रांची से 25, साहेबगंज से 5, पश्चिमी सिंहभूम से 14 कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल आंकड़े 3,518 हो गये हैं.
रांची के सबसे ज्यादा 355 सैंपल की हुई जांच
रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में शुक्रवार (10 जुलाई, 2020) की रात 8 बजे तक रांची के सबसे ज्यादा 355 लोगों समेत 1,036 लोगों के सैंपल की टेस्टिंग हुई. रांची के बाद सबसे ज्यादा 242 सैंपल गढ़वा के थे. हजारीबाग के 146, लोहरदगा के 95, रामगढ़ के 75, रिम्स के 74 और चतरा के 49 सैंपल की भी जांच की गयी. इनमें से 1,002 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी. 34 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई.
रिम्स में 10 जुलाई को हुई 1036 लोगों के सैंपल की जांच, 34 पॉजिटिव निकले
राजधानी रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में शुक्रवार (10 जुलाई, 2020) को 1,036 लोगों के सैंपल की टेस्टिंग हुई. इनमें से 1,002 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी. 34 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.
झारखंड में कोरोना के 57 नये पॉजिटिव मामले मिले
झारखंड में कोरोना के 57 नये पॉजिटिव केस सामने आये हैं. शुक्रवार (10 जुलाई) की शाम 8 बजे तक पाकुड़ में सबसे ज्यादा 16 मामले सामने आये हैं. लोहरदगा में 9, रांची में 8, धनबाद में 6, साहिबगंज में 5, हजारीबाग और पलामू में 3-3, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा एवं गिरिडीह में 2-2 और दुमका में 1 केस मिला है.
इटकी लैब में 600 लोगों के सैंपल की हुई जांच, क्या रही रिपोर्ट?
राजधानी रांची के इटकी स्थित प्रयोगशाला में 600 लोगों के सैंपल की कोरोना जांच की गयी. 10 जुलाई को हुई इन सभी जांच की रिपोर्ट निगेटिव आयी.
3 दिन में 2 कोरोना पॉजिटिव मिलने से बड़कागांव में हड़कंप
हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड में कोरोना वायरस का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. 3 दिन में 2 संक्रमित लोगों के मिलने से प्रखंड में हड़कंप मच गया है. बड़कागांव थाना के एक एएसआइ (जमादार) भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. इसके बाद से पुलिसकर्मियों के भी मन में डर बैठ गया है.
फिर सील हुई चतरा जिला की सीमाएं, इटखोरी में प्रशासन ने दुकानें बंद करायीं
झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इटखोरी प्रखंड प्रशासन सख्त हो गया है. शुक्रवार को सीओ और बीडीओ ने इटखोरी बाजार में खुली दुकानों को बंद करा दिया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. अधिकारियों ने बिना मास्क घर से निकलने वालों को सख्त चेतावनी दी है. कहा है कि सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भरना होगा. एहतियात के तौर पर चतरा जिला की सीमा को एक बार फिर सील कर दिया गया है.
लातेहार के अहिरपुरवा के सभी रास्तों को प्रशासन ने किया सील
लातेहार जिला के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के अहीरपुरवा मुहल्ला की सभी सड़कों को प्रशासन ने सील कर दिया है. अहीरपुरवा में एक व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि के बाद मुहल्ला को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. संक्रमित व्यक्ति को लातेहार स्थित कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव यह व्यक्ति विजयवाड़ा से लौटा था. 4 जुलाई को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. तब से वह होम कोरेंटिन में था.
बोकारो में कोरोना के 29 नये मरीज मिले, प्रशासन की चिंता बढ़ी
बोकारो जिला में कोरोना के 29 नये मामले सामने आये हैं. 9 जुलाई, 2020 की देर रात आयी कोविड-19 रिपोर्ट ने बोकारो जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. उपायुक्त ने कहा है कि एक साथ इतनी संख्या में पॉजिटिव केस का मिलना गंभीर विषय है. अब लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है. अधिकांश मामले बोकारो शहरी क्षेत्रों से हैं. इसलिए और भी सुरक्षा और सतर्कता जरूरी है.
सेवा सदन अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर और केबिन सील
रांची के सेवा सदन अस्पताल में एक मरीज के कोरोनो पॉजिटिव पाये जाने के बाद अस्पताल के एक ऑपरेशन थियेटर और एक केबिन को सील कर दिया गया है. मरीज को अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के बाद पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित था. इसके बाद ऑपरेशन थियेटर और उस केबिन को, जिसमें मरीज भर्ती था, को सील कर दिया.
रांची की मेयर ने कोरोना के खिलाफ निकाली जन-जागरूकता रैली
रांची की मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को जन-जागरूकता रैली निकाली. रांची नगर निगम कार्यालय से आरआरडीए कार्यालय होते हुए स्टेट बैंक के रास्ते रेडियम रोड तक करोना महामारी से निबटने को लेकर जन-जागरूकता रैली निकाली गयी. सभी लोगों से मास्क पहनने, ग्लव्स पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गयी. इस दौरान उप-महापौर संजीव विजयवर्गीय, उपनगर आयुक्त रजनीश कुमार एवं सिटी मैनेजर व इन्फोर्समेंट टीम भी वहां मौजूद थी.
मेन रोड में कई मॉल को पुलिस ने कराया गया बंद, 15 दिन बंद रखने का निर्देश
रांची पुलिस ने महात्मा गांधी रोड (मेन रोड) में स्थित विशाल और सिटी स्टाइल मॉल को बंद करवा दिया है. पुलिस पदाधिकारियों ने इन दोनों मॉल्स को अगले 15 दिन तक बंद रखने के लिए कहा है.
पूर्व विधायक समेत 170 नये कोरोना पॉजिटिव
झारखंड में पिछले 24 घंटे में पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता समेत 170 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3362 पहुंच गया है. अब तक 2210 संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. ये सभी अपने घर लौट चुके हैं. राज्य में अब तक 23 मरीजों की मौत हो चुकी है.
21 जिले से 166 नये कोरोना मरीज
पिछले 24 घंटे में बोकारो से 26, रांची से 22, कोडरमा से 16, चतरा से 14, लातेहार से 11, हजारीबाग से 10, पलामू से सात, लोहरदगा व रामगढ़ से छह-छह, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, देवघर, गिरिडीह, दुमका व धनबाद से पांच-पांच, साहिबगंज व सरायकेला से चार-चार, गोड्डा व गुमला से दो-दो एवं जामताड़ा से एक संक्रमित मरीज मिला है.
इंटर्न डॉक्टर भी निकला कोरोना पॉजिटिव
रिम्स ब्लड बैंक का एक कर्मचारी और एक इंटर्न डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. एक पीसीआर का पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. गुरुनानक अस्पताल से पांच व मेडिका से दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. एक संक्रमित कांके से मिला है और एक गुदड़ी चौक से भी संक्रमित पाया गया है.
पूर्व विधायक निकले कोरोना संक्रमित
हुसैनाबाद के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. रांची के एक निजी लैब में उन्होंने जांच करायी थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इससे पहले राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक मथुरा महतो कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं.
2210 संक्रमित हो चुके हैं स्वस्थ
पिछले 24 घंटे में राज्य में 40 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. अब तक 2210 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से छुट्टी के बाद अपने घर लौट चुके हैं. इस समय कुल एक्टिव केस 1119 हो गये हैं.
23 कोरोना संक्रमितों की मौत
पिछले 24 घंटे में रांची के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती देवघर के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी. वह दिल की बीमारी से पीड़ित था. राज्य में अब तक 23 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
166 नये संक्रमित मिले, एक की मौत
झारखंड में कोरोना की रफ्तार तेज हो गयी है. अब कोरोना संक्रमित की वृद्धि दर 3.12 प्रतिशत हो गयी है. 22.53 दिनों में संक्रमितों की संख्या दोगुनी होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 166 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में अब तक कुल 3352 संक्रमित मिल चुके हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra