गुमला, दुर्जय पासवान: झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के कटकाही महुआटोली गांव में शनिवार की रात शराब के नशे में दीपक तिर्की (35 वर्ष) ने अपनी पत्नी सरोज तिर्की (27 वर्ष) की टांगी (कुल्हाड़ी) से काट डाला. इसके बाद पति वहीं सो गया. सुबह उसका अंतिम संस्कार कराने की तैयारी में जुटा था. तभी संदेह होने पर महिलाओं ने इसकी खबर पुलिस को दे दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
रविवार की सुबह पति दीपक तिर्की ने अपनी पत्नी सरोज तिर्की की मृत्यु होने की बात कहकर गांव में घंट बजवाया दिया. इसके बाद दफन क्रिया को जल्द निपटाने के लिए उसने काफी जल्दी ही तैयारी कर ली. गांव की कुछ महिलाओं को संदेह हुआ. महिलाओं ने उसके घर जाकर मृतक के शरीर पर देखा तो उसके पीठ पर टांगी से काटने व चोट के निशान दिखे. इसके बाद महिलाओं ने इसकी सूचना चैनपुर थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी पति दीपक तिर्की को गिरफ्तार कर लिया.
पति-पत्नी में हुआ था विवाद
सूचना पाकर चैनपुर थाना की पुलिस महुआटोली गांव पहुंची. आरोपी पति दीपक तिर्की को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने लगी. पूछताछ में दीपक तिर्की ने बताया कि शनिवार की रात किसी बात को लेकर दोनों में काफी विवाद हो गया. इसके बाद मारपीट के दौरान गलत जगह चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर अपने साथ चैनपुर ले आयी है.
Also Read: युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
आए दिन पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था
इधर, ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी शराब के आदी थे. आए दिन दोनों में झगड़ा होता रहता था. मृतका के पांच बच्चों में दो लड़का व तीन लड़की हैं. सबसे बड़ा लड़का अभिमान 14 वर्ष का है. सभी बच्चे अभी स्कूल में पढ़ते हैं. ऐसे में मां की मृत्यु और पिता के जेल जाने के बाद पांच बच्चों के समक्ष आर्थिक संकट की आशंका है.