आंजन धाम में हुआ राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन का प्रदेश स्तरीय स्वजातीय सद्भाव सम्मेलन गुमला. गुमला के आंजन धाम में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन का प्रदेश स्तरीय स्वजातीय सद्भाव सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू मुरारी गुप्ता थे. मौके पर सर्वसम्मति से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष व गुमला जिलाध्यक्ष का चुनाव किया गया. इसमें दिलीप नीलेश को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, जबकि महेश कुमार लाल को जिलाध्यक्ष चुना गया. दोनों पदाधिकारियों को प्रदेश व जिला कमेटी के विस्तार की जिम्मेवारी सौंपी गयी. मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि झारखंड के सभी 24 जिलों में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन को मजबूत करना है. इसके लिए गुमला से दिलीप नीलेश को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. अब इनकी जिम्मेवारी है कि राज्य के सभी 24 जिलों में संगठन को मजबूत करें. उन्होंने कहा है कि हमारा समाज एक समय अलग-थलग था, परंतु धीरे-धीरे अब समाज एकजुट होने लगा है. इसका उदाहरण गुमला जिला है. गुमला जिले में बहुत कम समय में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मजबूत हुआ है. गुमला की तरह दूसरे जिलों में भी राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन को मजबूत किया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिलीप नीलेश ने कहा है कि मुझे जो जिम्मेवारी मिली है, उस पर खरा उतरेंगे. समाज को एक सूत्र में बांध कर ले जायेंगे. यह समाज शुद्ध रूप से राजनीति से दूर रहते हुए अपने स्वजातीय बंधुओं को एकजुट करने का काम करेगा. मौके पर समाज के लिए काम करनेवाले लोगों को सम्मानित व होनहार छात्रों को पुरस्कृत किया गया. मंच संचालन विनोद साहू व संजय साहू ने किया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है