14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनकी नौकर को शराब पीने से किया मना तो गुमला में दंपती और उसके दो बच्चों पर टांगी से हमला, दंपती की मौत

गुमला के जामटोली गांव में एक सनकी नौकर ने दंपती और उसके दो बच्चों पर टांगी से हमला कर दिया. इसमें दंपती की मौत हो गयी, वहीं दोनों को बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. सनकी नौकर ने शराब पीने से मना करने पर हमला किया था. पुलिस ने नौकर को गिरफ्तार कर लिया है.

Jharkhand Crime News: गुमला जिला के रायडीह थाना स्थित लाटू जामटोली गांव में सनकी नौकर सत्येंद्र लकड़ा ने घर के मालिक, उसकी पत्नी और दो बच्चों पर टांगी से हमला कर दिया. इस हमले में दंपती की मौत हो गयी. मृतकों में रिचर्ड मिंज (58 वर्ष) और मेलयानी मिंज (55 वर्ष) है, जबकि घायल तेरेसा मिंज (17 वर्ष) और गुलशन मिंज (20 वर्ष) को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के वक्त आरोपी की मां भी साथ में थी, लेकिन बेटे के क्रूर रूप को देखते हुए वह किसी प्रकार भागकर जान बचायी. पुलिस ने आरोपी सत्येंद्र लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया.

शराब पीने से मना किया, तो टांगी से काट दिया

मृतक रिचर्ड मिंज के घर में आरोपी सत्येंद्र लकड़ा एक वर्ष से मजदूरी कर रहा था. वह रिचर्ड के खेत में काम करता था. इसके एवज में रिचर्ड खाने-पीने के अलावा रहने के लिए आश्रय और महीने में कुछ पगार भी देता था. लेकिन, सत्येंद्र पगार के पैसे से हर दिन शराब पीकर काम करता था. रिचर्ड ने हर बार सत्येंद्र को शराब पीने से मना करता था. सोमवार की शाम को भी सत्येंद्र शराब पीकर घर आया. रिचर्ड ने सत्येंद्र को डांट फटकार की. इसके बाद देर रात को सत्येंद्र टांगी लेकर कमरे में घुसा और रिचर्ड और उसकी पत्नी मेलयानी को काट दिया. उस वक्त आरोपी की मां भी थी, जो भाग गयी. मृतक के पुत्र गुलशन और बेटी तेरेसा बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उनलोगों को भी सत्येंद्र ने टांगी से काट दिया. घायलों को रांची रेफर कर दिया गया.

Also Read: गढ़वा के रमना उप डाकघर से 2.10 करोड़ के गबन मामले में CBI की दो जगह छापेमारी, कई लोगों से की पूछताछ

आरोपी हुआ गिरफ्तार

इस संबंध में रायडीह थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि मृतक दंपती के घर आरोपी काम करता था. आरोपी को नशा करने से मना किया गया, तो उसने दंपती और उसके दो बच्चों पर हमला कर दिया. जिसमें दंपती की मौत हो गयी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें