डीसी ने गांव की समस्याओं को जाना और समाधान करने का आश्वासन दिया
: सड़क के अभाव के कारण गांव पहुंचने के लिए उपायुक्त को लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ी.
प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. सरकार व प्रशासन की नजरों से ओझल लालमाटी गांव के लोग किस प्रकार शहरी जिंदगी से कटे हुए थे. इसका समाचार प्रभात खबर ने विधानसभा चुनाव के समय प्रकाशित किया था. जिसका असर है. आजादी के 77 साल बाद पहली बार कोई उपायुक्त लालमाटी गांव पहुंचा. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को रायडीह प्रखंड के लालमाटी गांव का दौरा किया. सड़क के अभाव के कारण गांव पहुंचने के लिए उपायुक्त को लंबी दूरी पैदल ही तय करनी पड़ी. गांव पहुंचने के बाद उपायुक्त ने गांव का जायजा लिया. इसके बाद ग्रामीणों के साथ बैठक की. ज्ञात हो कि लालमाटी गांव की आबादी लगभग 150 है. इस गांव में पीवीटीजी समुदाय के 16 परिवारों के अलावा मुंडा समुदाय के लोग भी निवास करते हैं. इधर, बैठक में उपायुक्त ने गांव के लोगों से बात कर गांव की समस्याओं को जाना. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा खराब सड़कों, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, दो जलमीनारों के खराब होने व राशन डीलर से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और समाधान की मांग की. जिसपर उपायुक्त ने गांव की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक 15 दिनों में गांव में मोबाइल मेडिकल वैन भेजे जाने की बात कही. वहीं उपायुक्त ने ग्रामीणों को मंईयां सम्मान योजना, पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, मातृ वंदना योजना, सिकल सेल एनीमिया टेस्ट, वन पट्टा, फसल राहत योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही ग्रामीणों से शराब का सेवन नहीं करने की अपील की. कहा कि शराब से क्षेत्र का विकास बाधित होता है. उन्होंने ग्रामीणों को स्वयं के विकास के लिए प्रेरित करते हुए सरकार द्वारा हर संभव करने सहयोग का आश्वासन दिया. वहीं संबंधित अधिकारियों को इस सप्ताह गांव में विशेष कैंप का आयोजन कर गांव के पात्र लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया. ग्रामीणों से बैठक करने के बाद उपायुक्त ने बेहरापाठ गांव का भी दौरा किया. जहां उपायुक्त ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और समाधान करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है