17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पूर्व मंत्री रहे बंदी उरांव का निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक, मांडर विधायक बंधु तिर्की ने बताया एक युग का अंत

Jharkhand News, रांची न्यूज : बिहार के पूर्व मंत्री बंदी उरांव का निधन हो गया. उन्होंने सोमवार की देर रात अंतिम सांस ली. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. मांडर विधायक बंधु तिर्की ने भी निधन पर शोक जताया है.

Jharkhand News, रांची न्यूज : बिहार के पूर्व मंत्री बंदी उरांव का निधन हो गया. उन्होंने सोमवार की देर रात अंतिम सांस ली. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. मांडर विधायक बंधु तिर्की ने भी निधन पर शोक जताया है.

बंदी उरांव का जन्म गुमला के पुसो गांव में हुआ था. ये बिहार के पूर्व मंत्री रहे. जानकारी के अनुसार बंदी उरांव का अंतिम संस्कार गुमला के पैतृक गांव में किया जायेगा. इनके निधन पर सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

Undefined
बिहार के पूर्व मंत्री रहे बंदी उरांव का निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक, मांडर विधायक बंधु तिर्की ने बताया एक युग का अंत 3
Also Read: Jharkhand Crime News : बेटे ने अपनी मां को मार डाला, पहले गला दबाया, फिर डंडे से पीटकर ले ली जान, फरार आरोपी को ढूंढ रही गढ़वा पुलिस

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और छोटानागपुर संतालपरगना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बंदी उरांव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.

Undefined
बिहार के पूर्व मंत्री रहे बंदी उरांव का निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक, मांडर विधायक बंधु तिर्की ने बताया एक युग का अंत 4
Also Read: 14वें वित्त आयोग की राशि से सोलर जलमीनार, पानी टैंकर व सोलर लाइट की खरीदारी में सरकारी राशि का बंदरबांट, आदेश के बावजूद जांच रिपोर्ट नहीं सौंप रहे बीडीओ

बिहार के पूर्व मंत्री बंदी उरांव के निधन पर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि एक युग का अंत हो गया. पूर्व मंत्री बाबा बंदी उरांव के निधन पर महान आत्मा को कोटि कोटि नमन. विनम्र श्रद्धांजलि.

Also Read: पिता की जलती चिता छोड़कर बिटिया गयी थी बैंक की परीक्षा देने, बैंक पीओ बनकर पिता को दी सच्ची श्रद्धांजलि, छोटी बिटिया ने मुखाग्नि देकर निभाया था बेटे का फर्ज

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें