14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरांगो गांव की युवती की कर्नाटक में मौत

शव एयर एंबुलेंस से रांची भेजवाया गया

घाघरा. प्रखंड के सरांगो नावाटोली निवासी हुसरी कुमारी (26) की मौत कर्नाटक में काम करने दौरान हो गयी. सीआरपीएफ डीआइजी रविंद्र भगत, पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के सहयोग व कंपनी की मदद से शव को एयर एंबुलेंस की मदद से रांची भेजवाया गया. जहां से शव को एंबुलेंस से पैतृक गांव लाया गया. शव के गांव पहुंचने के साथ ही माहौल गमगीन हो गया. इस संबंध में मुखिया राजेश बड़ाइक ने बताया कि हुसरी कुमारी गुरुकुल गुमला के सिलम से ट्रेनिंग करके वह प्लेसमेंट के तौर पर कर्नाटक के हाली बाडू में गार्ड के रूप में काम करने के लिए विगत पांच वर्ष पहले गयी थी. पिछले वर्ष वह अपने घर आयी थी, जिसके बाद वह पुनः काम करने चली गयी थी. 12 सितंबर को वह अपने दोस्तों के साथ ड्यूटी खत्म होने के उपरांत घूमने के लिए गयी थी. लौटने के बाद तबियत खराब हो गयी. जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.

जंगली भालू के हमले से अधेड़ घायल

पालकोट. थाना क्षेत्र के कुरूम ढोलवीर गांव निवासी जतरू सिंह (42) पर दो जंगली भालू ने हमला कर घायल कर दिया. परिजनों ने उसे आनन फानन में सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात जतरू सिंह शौच करने के लिए घर से कुछ दूरी पर खेत के समीप गया था. शौच करने के क्रम में अचानक दो जंगली भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गया. क्षेत्र में अभी भी ग्रामीणों में भालू का दहशत बना हुआ है.

धान कूटने की मशीन से फंसी साड़ी, महिला घायल

गुमला. घाघरा थाना क्षेत्र के सरांगो गांव निवासी करमी देवी (50) शनिवार को धान कूटने वाली मशीन में साड़ी के फंसने की वजह से घायल हो गयी. जिसे परिजनों ने सीएचसी घाघरा में भरती कराया. जहां प्राथमिक इलाज होने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह शनिवार की सुबह गांव में ही धान कूटने वाला मशीन लेकर आया था, जहां वह धान कुटवाने गयी थी. इसी क्रम में उसकी साड़ी मशीन में फंस गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें