13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gumla Crime News: पिस्तौल लेकर शादी पार्टी में चमकाने जा रहे 8 युवक गिरफ्तार, दूल्हे का भाई भी पकड़ाया

गुमला जिले के पालकोट थाना की पुलिस ने एक शादी पार्टी में जा रहे आठ युवकों को पकड़ा है. इसमें एक युवक के पास से पिस्टल मिली है. पुलिस की मानें, तो ये युवक शादी समारोह में हथियार चमकाने जा रहे थे.

Gumla Crime News| गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले के पालकोट थाना की पुलिस ने एक शादी पार्टी में जा रहे आठ युवकों को पकड़ा है. इसमें एक युवक के पास से पिस्टल मिली है. पुलिस की मानें, तो ये युवक शादी समारोह में हथियार चमकाने जा रहे थे. वहीं, युवकों ने कहा है कि उनकी गाड़ी में हथियार कहां से आया, इसके बारे में उनलोगों को कोई जानकारी नहीं है.

दूल्हे के भाई समेत 8 गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आये आठ युवकों में एक युवक दूल्हे का भाई भी है. पुलिस ने सभी से पूछताछ के बाद रविवार (18 फरवरी) को गुमला जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवकों में छह युवक कॉलेज के छात्र हैं. गुमला के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि पालकोट थाना क्षेत्र के सेमरा गंजाई पुल के समीप पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाने के दौरान शनिवार की रात 12:15 बजे गुमला से पालकोट जा रही एक सफेद रंग की कार से आठ लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.

Also Read : झारखंड: व्यापारियों से लेवी वसूलने आए तीन अपराधियों को गुमला पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा, भेजा जेल

भाई की मौत के बाद अनीस अपने पास रखता था कट्टा

एसपी ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम अनीस कुमार, नितेश कुमार, छोटू उरांव, पवन गोप, सुदामा गोप, आशीष गोप, मोहन गोप और सुजीत उरांव हैं. पुलिस ने तलाशी के क्रम में अनीस कुमार की कमर में खोंसा हुआ देशी कट्टा बरामद किया है. हथियार के संबंध में पूछने पर अनीस कुमार ने बताया कि यह देशी कट्टा मेरे भाई स्व विजय कुमार का था. उसकी मौत के बाद इस कट्टे को वह अपने पास रखता था.

दोस्त की शादी में कट्टा लेकर जा रहे थे युवक : एसपी

उसने पुलिस को यह भी बताया कि शनिवार की रात हम सभी आठ दोस्त देशी कट्टा लेकर सिसई से अपने दूसरे दोस्त की शादी की पार्टी में जा रहे थे. हंसदोन गांव में पार्टी थी. उसी में हथियार चमकाने, लोगों को डराने व धमकाने के लिए ले जा रहे थे. इसी बीच, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उस कार (जेएच 02 एपी 1608) को जब्त कर लिया है, जिसमें वे लोग जा रहे थे. मौके पर गुमला व बसिया एसडीपीओ सहित थानेदार अनिल लिंडा, संदीप राज सहित पुलिस जवान मौजूद थे.

Also Read : झारखंड: जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से चार लोगों को काट डाला, जांच में जुटी गुमला पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें