गुमला के एकलव्य को चार विकेट लेने पर मिला मैन ऑफ द मैचगुमला
.
जेएससीए इंटर जिला अंडर-19 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट में गुमला ने गढ़वा को छह विकेट से पराजित कर इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के सुपर लीग में अपनी जगह पक्की कर ली. बुधवार को शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम गुमला में खेले गये मुकाबले में गढ़वा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन का स्कोर खड़ा किया. गढ़वा टीम की ओर से यशराज ने नाबाद 31, आर्यन कुमार 31, अनुज कुमार 20 व राहुल कुमार ने 14 बनाये. जबकि 21 अतिरिक्त रन मिले. गुमला की ओर से एकलव्य उरांव ने 9 ओवर में 49 रन देकर चार विकेट चटकाये. वहीं अनिकेत साहू को दो और लक्ष्मी, मयंक व आशीसन को एक-एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुमला की टीम 26 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. गुमला के आयुष राज ने 41, वैदिक राज नाबाद 47, मयंक 30 व आशीसन कुमार ने 22 रनों का योगदान दिया. गढ़वा की ओर से अभिराज ने 6 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट व मनीष को एक विकेट मिला. गुमला के एकलव्य उरांव मैन ऑफ द मैच बने. जेएससीए द्वारा प्रतिनियुक्ति टीआरडीओ मिलन दत्ता, अंपायर मनोहर सिंह, नीरज पाठक, स्कोरर सुमित सामंता व जिला क्रिकेट संघ के सचिव जितेंद्र सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच एकलव्य को 5000 नगद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर मनोज चौधरी, ज्ञान प्रकाश, लाल चंद्रशेखर, अंकित विश्वकर्मा, अरविंद सिंह, रोहित उरांव, आयुष अग्रवाल, सुनील सिंह, सन्नी साहू, शशि प्रकाश समेत अन्य उपस्थित थे.