20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ से झारखंड में प्रवेश करते ही गुमला पुलिस ने 35 गोवंश लदे ट्रक को किया जब्त, 8 तस्कर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ से तस्करी कर लाये जा रहे 35 गोवंश को गुमला की रायडीह पुलिस ने मुक्त कराया और 8 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गोवंश को एक ट्रक में लादा गया था. दो कार इस ट्रक को स्कॉट कर रहे थे. लेकिन, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर इन्हें धर दबोचा.

गुमला, दुर्जय पासवान : झारखंड में पशु तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुमला जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 8 तस्करों को गिरफ्तार किया, जो गोवंश को छत्तीसगढ़ से झारखंड ला रहे थे. पुलिस ने ट्रक को रोका, तो चालक ट्रक रोककर भागने लगा. ट्रक के साथ चल रही दो कारें भी रुकीं और उसमें सवार लोग भी उतरकर भागने लगे. हालांकि, पुलिस ने इन सभी को दौड़ाकर पकड़ लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर इन्होंने बताया कि ये लोग गोवंश की तस्करी कर रहे थे और उन्हें ट्रक में लादकर लोहरदगा जिले के बूचड़खाना पहुंचाने जा रहे थे.

एक ट्रक व दो कार जब्त, 8 तस्कर गिरफ्तार

मामला गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात तस्करी के लिए ले जा रहे एक ट्रक में लदे 35 गोवंश को मुक्त कराया है. गोवंश की तस्करी में इस्तेमाल किये जा रहे ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही ट्रक को स्कॉट कर रही एक स्विफ्ट कार व एक मारुति सुज़ुकी 800 कार को भी जब्त किया है. पुलिस ने आठ पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के नाम तसव्वुर अंसारी, इमरान अंसारी, साजिद अंसारी, तसलीम खान, मंसूर खान, शहबाज खान, मुर्शिद शाह और मुर्शिद आलम हैं. ये अरू, भड़गांव, बरगीडांड और साई टंगरटोली के रहने वाले हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

इंस्पेक्टर बैजू उरांव व थानेदार अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात को गुप्त सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ से एक आयसर ट्रक नंबर (सीजी 14 एमक्यू 5738) में अवैध तरीके से गोवंश लादकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. साथ ही यह भी पता चला था कि थाना क्षेत्र से ट्रक को पार कराने के लिए एक स्विफ्ट कार (नंबर जेएच 01 डीक्यू 0132) व एक मारुति सुज़ुकी 800 कार (नंबर जेएच 01 जी 7769) से कुछ लोग स्कॉट कर रहे हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ से तस्करी के लिए लोहरदगा जा रहा मवेशी लदा ट्रक गुमला में पलटा, कई मवेशियों की मौत

पुलिस ने तस्करों को खदेड़कर किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र के सिलम घाटी पुल के समीप वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया गया. तभी जांच के दौरान देखा गया कि उक्त गाड़ी ने छत्तीसगढ़ से झारखंड की सीमा में प्रवेश किया. गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देखते ही चालक ने गाड़ी खड़ी कर दी. गाड़ी खड़ी करके सभी भागने का प्रयास करने लगे. वहां तैनात पुलिस के जवानों ने खदेड़कर सभी को पकड़ लिया.

ट्रक में लदे 4 गोवंश की हो गयी मौत

वाहन की जांच की गयी, तो वाहन में गोवंश लदे थे. पुलिस ने सभी गाड़ियों को जब्वत कर लिया. पशुओं को अपने कब्जे में लिया. पशुओं और गाड़ियों को पुलिस थाने ले आयी. पुलिस ने बताया कि जब पशुओं को वाहन से उतारा गया, तो इनकी संख्या 35 निकली. ट्रक पर लदे चार गोवंश की मौत हो गयी थी. पुलिस ने बताया कि गोवंश को ठूंस-ठूंसकर ट्रक में लादा गया था. इसी वजह से उन चार गोवंश की मौत हुई.

गोवंश को ले जा रहे थे लोहरदगा के बूचड़खाना

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि ये लोग गोवंश को लोहरदगा ले जा रहे थे. इन सभी गोवंश का लोहरदगा के बूचड़खाना में वध करने के लिए ले जा रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि गोवंश को छत्तीसगढ़ से ला रहे थे. गुमला जिले के रायडीह थाना में इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सभी तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

Also Read: झारखंड: पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, 6 तस्करों को जेल, 10 मवेशी जब्त, किसानों को सौंपा

मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कराकर दफनाया गया

छत्तीसगढ़ से लोहरदगा लाने के क्रम में जिन गोवंशों की मौत हुई है, उन सभी का पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया गया. पुलिस ने जीवित पशुओं को जुरूरतमंद ग्रामीणों को जिम्मेनामा पर दे दिया गया. छापेमारी में थानेदार अमित कुमार, एसआइ नितेश टोपनो, एएसआइ जसमुद्दीन अंसारी व सैट 11 के जवान मौजूद थे.

इन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरू गांव निवासी तसव्वुर अंसारी (29), साजिद अंसारी (35), भड़गांव गांव निवासी इमरान अंसारी (25), बरगीडांड निवासी तसलीम खान (30), मंसूर खान (30), शहबाज खान (25), साई टंगरटोली निवासी मुर्शीद आलम उर्फ तालिब शाह (25), मुर्शीद आलम (30) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें