लाइव अपडेट
लापरवाह अधिकारी होंगे बर्खास्त
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि तय समय में प्रमाण पत्र नहीं जारी करने पर जिम्मेदार अधिकारी को बर्खास्त किया जायेगा. काम में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया. सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक वाहन प्रचार-प्रसार करेगा. सीएम हेमंत सोरेन एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को एक साल पूरा होने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
मनरेगा मजदूरी बढ़ेगी
मनरेगा मजदूरी के रूप में 225 रुपये देगी झारखंड सरकार. इसे बढ़ाकर तीन सौ रुपये किया जायेगा. कम पैसे के कारण लोग रुचि नहीं लेते हैं. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के सभी पद स्वीकृत किये गये हैं. इसी साल से पढ़ाई शुरू होगी. पांच लाख और लोगों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जायेगा.
खेल का मैदान हो रहा विकसित
झारखंड के ग्रामीण इलाके में खेल का मैदान विकसित किया जा रहा है. यहां चेंजिंग रूम की सुविधा भी होगी. वन उपज को बाजार और उचित मूल्य के लिए फेडरेशन का गठन किया जायेगा. 77347 का वन पट्टा तैयार किया गया है.
ट्राइबल यूनिवर्सिटी की सौगात
सीएम हेमंत सोरेन कहा कि मार्च से पहले ट्राइबल यूनिवर्सिटी की सौगात मिल जायेगी. पशुधन योजना के जरिए गरीबों व किसानों को एटीएम देने की कोशिश की गयी है. झारखंड मछली निर्यात करने की दिशा में प्रयासरत है.
जेपीएससी का नया कैलेंडर
जेपीएससी का नया कैलेंडर जारी होगा और लगातार नियुक्ति की जायेगी. अगले वर्ष के पहले सप्ताह से जेपीएससी नियुक्ति प्रक्रिया आरम्भ कर देगा. अनुबंधकर्मियों की मांगों को लेकर कमेटी गठित की गयी है. स्थायी समाधान को लेकर सरकार प्रयासरत है.
20 घंटे मिल रही बिजली
पलामू प्रमंडल के लोगों को 20 घंटे बिजली मिल रही है. पहले बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान थे. हर जिले में मॉडल स्कूल (सीबीएसई से संबद्ध) संचालित किया जायेगा. विदेश में पढ़ रहे छात्रों को स्कॉलरशिप दी जायेगी. ये देश का पहला राज्य होगा.
झारखंड बनेगा आत्मनिर्भर
खनिज संपदा के अलावा झारखंड में कई ऐसी संपदाएं हैं, जिसके बलबूते झारखंड आत्मनिर्भर बन सकता है. यहां पर्यटन एवं खिलाड़ियों की फौज है. झारखंड में खिलाड़ियों की सीधी भर्ती की जायेगी. नयी पर्यटन नीति से झारखंड का राजस्व बढ़ेगा. बाहर के लोग यहां आयेंगे.
पांच साल में हाथ फैलाने की जरूरत नहीं
सीएम ने कहा कि आने वाले पांच साल में झारखंड को किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पिछले 20 साल से झारखंड को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश नहीं की गयी. ये राज्य राम भरोसे चल रहा था.
दीदियों को नमन
सीएम ने कहा कि कोरोना के दौरान गांव की महिला समूह की उन महिलाओं को नमन करता हूं, जिन्होंने महामारी के दौरान लोगों को भरपेट भोजना कराने में अहम भूमिका निभाई. खाली खजाने की चाबी मिलने के बाद भी मैंने धैर्य रखा और आगे बढ़ा.
चुनौतियों के बीच मिली सत्ता
सीएम ने कहा कि चुनौतियों के बीच हम अब आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. राज्य के सभी दिव्यांगजनों व वृद्ध लोगों को लाभ देना चाहते हैं. इस राज्य में जरूरत से ज्यादा गरीबी है. इसलिए गरीबों को राशन देने का विचार किया गया. जब सरकार में आये तब स्थिति बेहतर नहीं थी. हर विभाग में बकाया था. समझ में नहीं आ रहा था कि जब सत्ता मिली है तो किस तरह की सत्ता मिली है. जिनलोगों ने यहां भेजा है उनके लिए काम करना है. पूर्व की सरकार ने खजाने को खाली करके उसकी चाभी हमें थमा दी.
सीमित संसाधन से कोरोना का मुकाबला
सीएम ने कहा कि झारखंड ने सीमित संसाधन से कोरोना का मुकाबला किया. पुलिस एवं ग्रामीण महिला समूह की मदद से इससे छुटकारा पाने की कोशिश की है. देश के दूसरे-तीसरे राज्यों में झारखंड शुमार है, जिसने कोरोना का डटकर मुकाबला किया. काफी कम लोगों की मौत हुई है और लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं. कोरोना के करण भले की राज्य में जनप्रतिनिधियों की मौत हुई पर जगरनाथ महतो कोरोना से जंग जीतकर जल्द हमारे बीच होंगे.
कोरोना का कहर
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड ही हमारी पहचान है. मैं आपके बीच से ही हूं. कोरोना के कारण लोगों के नाक-मुंह ढंके हुए हैं. हम सब इसका सामना कर रहे हैं. कोरोना से बचाव को लेकर लोग सजग हैं. आम लोगों को इसके बारे में काफी जानकारी नहीं है. इसलिए सजग रहें.
आपके आशीर्वाद से बनी सरकार
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आपके आशीर्वाद से ये सरकार बनी है. एक साल आज पूरे हो रहे हैं. इस राज्य के निर्माण में आदिवासी, दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को अहम योगदान रहा है. जिन्होंने झारखंड के लिए बलिदान दिया है. उन्हें नमन करता हूं.
60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी वर्ग को पेंशन
60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी वर्ग के लोगों को 1000 रुपये पेंशन की राशि डीबीटी से सीधे राशि अकाउंट में भेज दी जायेगी. सांकेतिक तौर पर कुछ लोगों को पेंशन की राशि दी गयी. सार्वभौमिक वृद्ध कल्याण योजना पेंशन योजना के तहत 1000 रुपया प्रति माह 60 वर्ष के ऊपर के लाभुकों को बैंक खाते में पैसा भेजा जाएगा.
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का शुभारंभ
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का शुभारंभ किया. स्वरोजगार के जरिए स्वावलंबी बनाने का दिशा में सरकार की ये पहल की गयी है.
लाभुकों को हरा राशन कार्ड
झारखंड के 15 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड दिया जायेगा. इसके तहत इन्हें हर माह पांच किलो अनाज दिया जायेगा. आज सांकेतिक तौर पर कुछ लाभुकों को हरा राशन कार्ड दिया गया.
89 विद्यालय एवं छात्रावास का उद्घाटन
सीएम हेमंत सोरेन ने 89 विद्यालय एवं छात्रावास का उद्घाटन किया. 136 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है. इस दौरान 27 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया गया.
23 प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन
प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन किया गया. 80 करोड़ की लागत से इनका निर्माण किया गया है. इस मौके पर झारखंड की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए महिला हेल्पलाइन 181 शुरू किया गया. NDDB और झारखंड सरकार कर बीच पांच साल के लिये एमओयू किया गया.
जलापूर्ति योजनाओं का शुभारंभ
गिरिडीह की जलापूर्ति योजनाओं के शुभारंभ को लेकर सीएम हेमंत सोरेन बधाई दी. इस दौरान सरफराज अहमद ने भी सीएम के प्रति आभार प्रकट किया.
झारसेवा अभियान का उद्घाटन
हेमंत सोरेन सरकार की पहली वर्षगांठ पर झारसेवा अभियान का उद्घाटन किया गया. अब जाति, आवासीय समेत अन्य प्रमाण पत्रों को लेकर परेशानी नहीं होगी. तय समय में सेवा का लाभ मिलेगा.
हेमंत सोरेन LIVE Video
कई बड़े वादे हुए पूरे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि एक साल पहले शपथ ग्रहण के दौरान जो खुशी थी, भरोसा था. वह एक साल में गठबंधन की सरकार ने कई बड़े वादे पूरे किए. झारखंड सरकार ने कोरोना के दौरान गरीबों को हवाई जहाज से झारखंड वापस लाया. भोजन की व्यवस्था की. सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों का कर्ज माफी का काम पूरा कर दिखाया.
झारखंड राज्य फसल राहत योजना का शुभारंभ
झारखंड राज्य फसल राहत योजना का शुभारंभ किया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने इस योजना का शुभारंभ किया गया. झारखंड राज्य फसल राहत योजना का शुभारंभ हुआ. फसल नुकसान होने पर किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. वित्त वर्ष 20 21 में योजना के अंतर्गत 100 करोड़ की राशि का प्रावधान है.
सखी मंडल को ऋण की राशि
सखी मंडल की दीदियों को सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने ऋण की राशि दी.30000 सखी मंडलों को 300 करोड़ की राशि बैंक लिंकेज के जरिए दिया गया.
30 पेयजल जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास
30 पेयजलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया गया. हेमंत सोरेन सरकार की ओर से 80 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किआ गया.
राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी मिलेगा राशन
झारखंड में जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उन्हें भी बगल के राज्यों की तर्ज पर राशन दिया जायेगा. झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि आप जब तक रहें, सीएम बने रहें.
सरना आदिवासी धर्म कोड पारित कराया
झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरना आदिवासी धर्म कोड को विधानसभा से सरकार ने पारित कराया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व की पहल को आदिवासी समाज कभी नहीं भूल सकेगा. लोग कह रहे हैं कि सरकार जो कहती है, करती है.
जामताड़ा में ग्रिड का शिलान्यास
जामताड़ा के नारायणपुर में ग्रिड का शिलान्यास किया गया. सीएम ने विधायक इरफान अंसारी को बधाई दी. इस दौरान बिजली की दिशा में पहल को लेकर विधायक ने सीएम के प्रति आभार प्रकट किया. नारायणपुर (जामताड़ा) में 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास ऑनलाइन किया गया.
20 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास
सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य अतिथियों ने 20 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. 1710.26 करोड़ की 171 योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है. इसमें से 20 योजनाओं का शिलान्यास हुआ.
खिलाड़ियों को सहायता राशि
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों को कार की चाबी सौंपी गयी. खिलाड़ी कल्याण कोष के तहत खिलाड़ियों को सहायता राशि दी गयी.
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गृह प्रवेश
सुनीता उरांव को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गृह प्रवेश कराया गया. सीएम हेमंत सोरेन एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने लाभुकों को गृह प्रवेश कराया.
झारखंड की नयी खेल नीति 2020 का अनावरण
झारखंड की नयी खेल नीति 2020 का अनावरण किया गया. सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य अतिथियों की मौजूदगी में अनावरण किया गया. खेल और खिलाड़ियों के विकास की दिशा में अहम कदम है.
नयी सीएसआर नीति का विमोचन
झारखंड की नयी सीएसआर नीति का विमोचन किया गया. इससे झारखंड के पिछले इलाकों को विकसित करने में मदद मिलेगी.
युवाओं को नियुक्ति पत्र
मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह के दौरान रायमुनि समेत अन्य को नियुक्ति पत्र दिया गया.
छात्रों को योजनाओं का लाभ
झारखंड के युवाओं को विश्वस्तरीय शिक्षा के लिए मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा परदेशिया छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा. हर साल 10 अनुसूचित जनजाति के बच्चों को इसका लाभ दिया जायेगा.
झारखंड के कॉफी टेबल बुक का विमोचन
झारखंड के कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य अतिथि विमोचन कर रहे हैं. मौके पर राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन मौजूद हैं. इस दौरान इमर्जिंग झारखंड के लोगो का शुभारंभ किया गया.
झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का ऑनलाइन शुभारंभ
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया. आज कई नयी योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं कई योजनाएं लॉन्च की जायेंगी.
गरीबों को भरपेट भोजन
श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सीएम के नेतृत्व में गरीबों को भरपेट भोजन दिया गया. इस दौरान गरीबों को कपड़े भी वितरित किए गए. रोजगार भी दिए गए.
हवाई जहाज से घर लौटे हवाई चप्पल पहनने वाले
झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता समारोह को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की इच्छाशक्ति से झारखंड ने कोरोना की चुनौती का सामना किया. हवाई चप्पल पहनने वाले मजदूरों को सीएम ने हवाई जहाज से झारखंड लाने का काम किया.
अबुआ राज का एक साल
अबुआ राज का आज एक साल पूरा हो रहा है. इस मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में समारोह का आयोजन किया रहा है.
रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह
रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन पहुंच गये हैं. इनसे पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री बादल पत्रलेख समेत अन्य गणमान्य पहुंच चुके हैं. रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. मंचासीन अतिथियों का अभिवादन के साथ उन्होंने पिता शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया.
भगवान बिरसा को नमन
सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह
झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर आज रांची के मोरहाबादी मैदान में समारोह का आयोजन किया गया है.
Tweet
राज्यपाल ने सीएम को दी शुभकामनाएं
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी.
हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार आज मंगलवार (29 दिसंबर, 2020) को एक साल पूरा कर रही है. पहली वर्षगांठ पर रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. समारोह में शामिल होने के लिए लोग सुबह 9 बजे से ही बड़ी संख्या में पहुंचने लगे. सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है. मनोरंजन के लिए लोक गीत-संगीत और नृत्य का आयोजन किया जा रहा है. राज्य के सभी 24 जिलों में भी प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विकास मेले का आयोजन किया गया है. समारोह का सीधा प्रसारण आप यहां से देख सकते हैं. क्लिक करें jhargov tv
पहली वर्षगांठ पर लोकगीतों का आयोजन
प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है. अतिथियों के मनोरंजन के लिए मुख्य मंच के बायीं ओर लोक गीत-संगीत और नृत्य का भी आयोजन किया जा रहा है. राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर शहर के तमाम जगहों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. मोरहाबादी मैदान के चारों हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के मद्देनजर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. आप समारोह को लाइव देख सकते हैं. क्लिक करें @JharGovTV
Tweet
मोरहाबादी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए लोग आज सुबह 9 बजे से ही बड़ी संख्या में पहुंचने लगे. मोरहाबादी मैदान पहुंचने वाले सभी आगंतुकों और लाभुकों को जिला प्रशासन की टीम द्वारा एक-एक कर कतारबद्ध तरीके से कुर्सियों पर बैठाया जा रहा है.
झारखंड को आत्मनिर्भर बनाने का काम हो रहा
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना काल जैसी आपदा में सरकार लगातार काम करती रही है. नये अनुभव मिले हैं. सरकार को आपदा जैसी विकट स्थिति में भी एक-एक रुपया के लिए केंद्र सरकार का मुंह देखना पड़ा, जबकि झारखंड अपने संसाधनों के बलबूते संपन्न राज्य बन सकता है.
मजबूत संघीय ढांचे का पालन करे केंद्र सरकार
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मजबूत संघीय ढांचे के लिए केंद्र सरकार के साथ बेहतर समन्वय बनाकर चलने का प्रयास रहा है, पर केंद्र के साथ मीठे अनुभव कम, खट्टे ज्यादा रहे हैं. डीवीसी का बकाया वसूलने के लिए केंद्र के इशारे पर आरबीआइ ने झारखंड के खाते से पैसे काट लिये. दूसरी ओर बिजली कटौती भी की जा रही है. हमारा जीएसटी का पैसा भी नहीं दिया जा रहा है.
झारखंड को नयी योजनाओं की सौगात
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार आज मंगलवार (29 दिसंबर, 2020) को एक साल पूरा कर रही है. पहली वर्षगांठ पर रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. हेमंत सरकार राज्यवासियों को कई नयी योजनाओं की सौगात देगी. राज्य के सभी 24 जिलों में भी प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विकास मेले का आयोजन किया गया है.
Tweet
आंदोलन का रुख
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जरूरत पड़ी, तो एक बार फिर आंदोलन का रुख अपनाया जायेगा. झामुमो ‘वृहत झारखंड’ के क्षेत्र में ही चुनाव लड़ता है, ताकि ये मांग बरकरार रहे.
सीएम ने साधा निशाना
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के आदिवासी बहुल क्षेत्र, जो झारखंड की सीमा से सटे हुए थे, उन्हें एक साजिश के तहत झारखंड से काट दिया गया, ताकि झारखंड राजनीतिक रूप से मजबूत न हो सके.
भाजपा ने ‘वृहत झारखंड’ के पर कतर दिये
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा अक्सर कहती है कि अलग झारखंड राज्य बनाने में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की महत्वपूर्ण भूमिका रही, लेकिन उस दौरान जो षड्यंत्र हुआ, उस पर कोई नहीं बोलता. ‘वृहत झारखंड’ राज्य की परिकल्पना के पर कतरे गये.
आंदोलनरत किसानों के साथ
किसान आंदोलन के सवाल पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम आंदोलनरत किसानों के साथ खड़े हैं. आंदोलन के रुख पर नजर रखी जा रही है. हम उनके फैसलों पर राजी होंगे.
नेताविहीन है भाजपा
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि नेताविहीन भाजपा स्तरविहीन सोच रखती है. सरकार के कई निर्णयों में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका होती है. सरकार के कार्यों में अड़चन डालने के लिए ही भाजपा सोची-समझी रणनीति के तहत नेता प्रतिपक्ष पर निर्णय नहीं ले रही है और इसका ठीकरा सरकार पर फोड़ने का प्रयास कर रही है. हालांकि, उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.
इन परिसंपत्तियों का वितरण
आज इन परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा.
प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत तीन हजार लाभुकों के बीच ऋण स्वीकृति एवं वितरण
खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के तहत नियुक्ति पत्र का वितरण
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड का विवरण
81 चिकित्सा पदाधिकारी और 68 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देना
झारखंड लोक सेवा आयोग से अनुशंसित 299 चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र
झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन का प्रबंधन अगले 5 वर्ष के लिए विस्तारित करने को लेकर राज्य सरकार एवं एनडीडीबी के बीच एमओयू
इन योजनाओं की होगी लांचिंग
आज इन योजनाओं की होगी लांचिंग
जाति प्रमाण पत्र ,आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र के लिए सर्विस डिलीवरी योजना
अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए आरक्षण फार्मूला तय करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन
झारखंड पर्यटन नीति 2020
झारखंड खेल नीति 2020
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और साझा के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
महिला हेल्पलाइन नंबर 181
सार्वभौमिक वृद्ध कल्याण योजना
आवास योजना के एक लाख लाभुकों का गृह प्रवेश
कृषि ऋण माफी योजना
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना
डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम
राज्य के अनुसूचित जनजाति के 10 प्रतिभावान छात्रों को विदेश में स्थित अग्रणी विश्वविद्यालयों में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना
राज्य के 25 विद्यालयों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में परिवर्तन करना
इनका होगा शिलान्यास
आज इनका होगा शिलान्यास
रांची के धुर्वा में नेहरू पार्क का नवीकरण एवं सौंदर्यीकरण योजना
रांची शहरी जलापूर्ति योजना फेज दो
रांची जिला के बरहे , बीजुपाड़ा में फार्मा पार्क
धनबाद जिला के निरसा में लेदर पार्क
इको टूरिज्म सर्किट
12 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का डिजिटल शिलान्यास
चाईबासा में राजकीय फार्मेसी संस्थान
गुमला के पालकोट एवं कामडारा तथा लातेहार के बरवाडीह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
रांची के सिमलिया, खूंटी के फुदी, रामगढ़ के कैथा, इंडिका के बानो दुमका के शिकारीपाड़ा और गिरिडीह के अकदोनी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
साहिबगंज के बरहेट जामताड़ा के नारायणपुर और रांची के इरबा सिकिदिरी में ग्रिड सब स्टेशन
इन योजनाओं का होगा उदघाटन
आज इन योजनाओं का होगा उदघाटन
खूंटी , चतरा, लोहरदगा, जामताड़ा, गोड्डा, बगोदर और हजारीबाग में राजकीय पॉलिटेक्निक
बीआइटी सिंदरी में नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन
23 प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उदघाटन
खूंटी जिले के फुदी में नवनिर्मित सहकारी प्रबंध व प्रशिक्षण संस्थान भवन
देवघर के सारठ में डेयरी प्लांट
पूर्वी सिंह के बहरागोड़ा में ग्रिड सब स्टेशन
सरायकेला के नीमडीह में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय
90 विद्यालय एवं सक्रवाल भवन का डिजिटल उद्घाटन
इन योजनाओं का होगा उदघाटन
आज इन योजनाओं का होगा उदघाटन
गिरिडीह शहरी जलापूर्ति योजना
चाकुलिया शहरी जलापूर्ति योजना
नगर निगम भवन रांची
कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेन्टर
जुपमी भवन
इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर, आदित्यपुर
38 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का डिजिटल उद्घाटन
समाहरणालय हजारीबाग के नवनिर्मित भवन
चांडिल और सरायकेला खरसावां में अनुमंडल कोर्ट
चांडिल व सरायकेला अनुमंडल कोर्ट के लिए क्वार्टर
हजारीबाग के बरही अनुमंडल में उपकारा
सोशल डिस्टैंसिंग का होगा अनुपालन
राज्य स्तरीय आयोजन में तीन हजार लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जायेगा. समारोह के दौरान कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले संस्थाओं को भी सम्मानित किया जायेगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
समारोह स्थल पर मंच व कार्यक्रम स्थल के पास चप्पे-चप्पे पर 600 पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा चार एसपी, छह डीएसपी व 10 इंस्पेक्टरों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था में करीब 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
मास्क लगाकर आएं
एक वर्ष पूरा होने पर हेमंत सरकार का मोरहाबादी में कार्यक्रम होना है. इसमें तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है, लेकिन बिना मास्क लगाये कार्यक्रम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन भी प्रशासन की ओर से कराया जायेगा. स्थल पर सैनिटाइजेशन भी कराने का निर्देश दिया गया है. सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर तैयारी का जायजा लेने रांची डीसी छवि रंजन व एसएसपी सुरेंद्र झा मोरहाबादी गये थे. महिलाओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर सादे लिबास में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.
तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार रात करीब 10 बजे मोरहाबादी मैदान पहुंचे. उन्होंने वहां सरकार की वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. रांची के उपायुक्त ने उन्हें स्टेज से लेकर जनता के बैठने की व्यवस्था की जानकारी दी. सीएम स्टेज पर भी चढ़े. सीएम के साथ उनके प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, रांची डीसी छवि रंजन, एसएसपी सुरेंद्र झा भी थे. सीएम ने डीसी को तैयारियों के बाबत कुछ आवश्यक निर्देश भी दिये.
जारी होगा महिला हेल्पलाइन नंबर 181
महिला हेल्पलाइन नंबर 181 जारी होगा
खिलाड़ियों और डॉक्टरों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
आरक्षण के लिए उच्चस्तरीय समिति गठन की होगी
आवास योजना के एक लाख लाभुकों का होगा गृह प्रवेश
19 योजनाओं का उद्घाटन, 15 नयी योजनाएं होंगी लॉन्च
मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 1458.95 करोड़ की 19 योजनाओं का उद्घाटन और 1091.92 करोड़ की 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वह 15 नयी योजना की लांचिंग भी करेंगे. साथ ही 5,33,455 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.
दोपहर 12.30 से होगा कार्यक्रम
आज 29 दिसंबर को हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ के दिन रांची के मोराबादी मैदान में राज्य स्तरीय समारोह होगा. वहीं, जिला मुख्यालयों में भी समारोह आयोजित किया जायेगा. सभी जिला मुख्यालय मोरहाबादी मैदान से ऑनलाइन जुड़े होंगे. मुख्य समारोह दोपहर 12.30 से दोपहर 2.30 तक आयोजन किया जायेगा.
घर बैठे देखिए लाइव कार्यक्रम
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर रांची के मोरबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम आप लाइव देख सकते हैं. इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें. @JharGovTV एवं @JharkhandCMO पर आप घर बैठे लाइव देख सकते हैं.
सबसे मजबूत गठबंधन की सरकार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्षी यह जान लें कि यह खरीद-फरोख्त से बनी सरकार नहीं है. विपक्षी दल आरोप लगाते हैं, तो उसका कोई आधार होना चाहिए. गठबंधन पर कोई खतरा नहीं है, यह सबसे मजबूत गठबंधन की सरकार है.
होने जा रही है कृषि ऋण माफी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार शाम को अपने आवास पर कहा कि एक वर्ष बाद कृषि ऋण माफी होने जा रही है. वह सरकार के एक साल पूरा होने पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य को विकास की पटरी पर ले जाना है.
20 वर्षों में नहीं बनी इतनी मजबूत सरकार
सरकार के एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के 20 वर्षों के इतिहास में इतनी मजबूत सरकार कभी नहीं बनी. इस सरकार ने ‘कोरोना काल’ से बहुत कुछ सीखा है. अब इससे आगे निकल कर राज्य को विकास की पटरी पर ले जाना है. पूर्व की सरकार ने खजाना खाली कर रखा था, जिसकी वजह से घोषणापत्र के अमल में विलंब हुआ है.
सरकार की पहली वर्षगांठ
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार आज मंगलवार (29 दिसंबर, 2020) को एक साल पूरा कर रही है. पहली वर्षगांठ पर हेमंत सरकार राज्यवासियों को कई नयी योजनाओं की सौगात देगी. इसके लिए राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में तैयारी पूरी हो चुकी है. राज्य के अन्य जिलों में भी प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विकास मेले का आयोजन होगा. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जायेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra