13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 5 गर्भवती महिलाएं निकलीं HIV Positive, 3 के बच्चे स्वस्थ, जांच में इनके पति निकले निगेटिव

Jharkhand News: गुमला में एक महीने में पांच महिलाएं एचआईवी पॉजिटिव मिली हैं. सबसे बड़ी बात कि पांचों महिलाएं गर्भवती हैं. इसमें प्रसव के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य जांच में तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. अभी दो महिलाओं का प्रसव होना बाकी है. ये सभी महिलाएं अच्छे परिवार से हैं.

Jharkhand News: गुमला में एक महीने में पांच महिलाएं एचआईवी पॉजिटिव (एड्स पीड़ित) मिली हैं. सबसे बड़ी बात कि पांचों महिलाएं गर्भवती हैं. इसमें तीन महिला का गुमला सदर अस्पताल में प्रसव हुआ. प्रसव के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य जांच में तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. अभी दो महिलाओं का प्रसव होना बाकी है. ये सभी महिलाएं अच्छे परिवार से हैं. किसी का पति आर्मी में है तो किसी का पति नौकरी में है. पति नौकरी के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहते हैं. पतियों की भी एचआईवी जांच हुई है, लेकिन पांचों पति एचआईवी निगेटिव मिले हैं. गुमला जिले में 226 लोग एचआईवी पॉजिटिव हैं. इसमें कई बच्चे भी हैं.

जांच में पति एचआईवी निगेटिव

एचआईवी परामर्श केंद्र के परामर्शदातृ युगांत दूबे ने बताया कि पांच गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच गुमला में की गयी थी. जिसमें पांचों महिला एचआईवी पॉजिटिव मिली हैं. गर्भवती महिलाओं के एचआइवी पॉजिटिव मिलने के बाद एहतियात के तौर पर उनके पतियों की भी एचआईवी जांच की गयी, लेकिन जो महिलाएं एचआईवी पॉजिटिव मिली हैं. उनके पति एचआईवी निगेटिव जांच में मिले हैं. तीन महिलाओं का प्रसव हुआ. बच्चे स्वस्थ हैं और पति अपनी पत्नी व बच्चे को अपनाते हुए अपने घर ले गये.

Also Read: Deoghar Airport : देवघर से रांची व पटना के लिए कब से भर सकेंगे उड़ान, इंडिगो का किराया भी होगा कम

पति-पत्नी एचआईवी पॉजिटिव

गुमला के एक दंपती की एचआईवी जांच की गयी है. इसमें दंपती एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं. ये दोनों बाहर रहते थे, परंतु गुमला आने के बाद एचआईवी जांच करायी गयी. जिसमें दोनों एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं. दंपती को एआरटी केंद्र गुमला से नियमित दवा दी जा रही है. साथ ही एचआईवी परामर्श केंद्र द्वारा दंपती को लंबा जीवन जीने के लिए रहन-सहन व खान पान सहित सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गयी.

Also Read: Deoghar Airport : देवघर से रांची व पटना के लिए कब से भर सकेंगे उड़ान, इंडिगो का किराया भी होगा कम

पति एचआईवी पॉजिटिव, पत्नी दिल्ली में है

दो दिन पहले हुई जांच में गुमला में एक व्यक्ति एचआईवी पॉजिटिव मिला है. परंतु उसकी पत्नी दिल्ली में रहती है और वहां काम करती है. एड्स कंट्रोल गुमला द्वारा दिल्ली में काम करने वाली महिला को भी गुमला बुलाकर एचआईवी की जांच कराने की सलाह दी गयी है.

Also Read: Jharkhand News: कौन हैं संजय मेहता, जो दुबई की यूनाइटेड नेशन सिमुलेशन कॉन्फ्रेंस में किए गए हैं आमंत्रित

गुमला जिले में 226 लोग एचआईवी पॉजिटिव

गुमला जिले में 226 लोग एचआईवी पॉजिटिव हैं. इसमें कई बच्चे भी हैं. महिलाओं के साथ पुरुषों की भी संख्या अधिक है. सभी एचआईवी पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. गुमला जिले के एआरटी केंद्रों से नियमित दवा दी जा रही है. साथ ही हर एक महीने के अंतराल में एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को गुमला में परामर्श भी दिया जाता है.

Also Read: Presidential Election 2022 : UPA कैंडिडेट यशवंत सिन्हा कांग्रेस विधायकों व सांसदों के साथ करेंगे बैठक

एचआईवी पॉजिटिव दंपती की मौत से बच्चे अनाथ

गुमला के एक गांव में एचआईवी पॉजिटिव दंपती की मौत होने से उसके तीन बच्चे अनाथ हो गये हैं. तीनों बच्चे स्वस्थ हैं, परंतु सरकार व प्रशासन द्वारा इन बच्चों को किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पा रही है.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें