9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइइडी बम निकाल कर जंगल में किया गया निष्क्रिय

झारखंड जगुआर की बीडीडीएसी टीम ने बम को किया नष्ट

गुमला. चैनपुर थाना के कुटुवा हरिनाखाड़ जंगल के रास्ते से शुक्रवार को एक आइइडी बम बरामद किया गया. उसका वजन पांच सौ ग्राम था. यह टिफिन बम था. गुमला पुलिस व एसएसबी की टीम के संयुक्त अभियान के तहत यह बम बरामद किया, जिसे रांची से आये झारखंड जगुआर की बीडीडीएस टीम ने जंगल में ही नष्ट किया. एसपी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि गुमला पुलिस को सूचना मिली की कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के कुटुवा हरिनाखाड़ जंगल में सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से भाकपा माओवादियों द्वारा बम बिछाया गया है. उक्त सूचना व अग्रेतर कार्रवाई के लिए गुमला पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम का गठन कर विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान सर्च करने के क्रम में कुटुवा हरिनाखाड़ जंगल में बम होने का सत्यापन हुआ. सर्च अभियान के दौरान पाये गये एक टिफिन आइडी 500 ग्राम बम को झारखंड जगुआर की बीडीडीएस टीम द्वारा नष्ट किया.

टेंपो पलटने से दो लोग घायल, एक रिम्स रेफर

गुमला. करौंदी चेकनाका के समीप शुक्रवार के करीब दोपहर के एक बजे अनियंत्रित होकर टेंपो दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटने से टेंपो में सवार जोराग निवासी मंगल खड़िया (45) व खुइयू राम खड़िया (45) घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक जितेंद्र कुमार सिंह ने एक की स्थिति गंभीर देखते हुए खुइयू राम खड़िया को रिम्स रेफर कर दिया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी देते हुए घायलों ने बताया कि ऑटो में सवार होकर अपने गांव जोराग से करौंदी आ रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टेंपो में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो को मामूली चोट लगी है.

मानव तस्कर गिरफ्तार, जेल

गुमला. अहतू थाना गुमला की पुलिस ने मानव तस्कर कांसीर निवासी कैसर अंसारी को गुप्त सूचना पर गुमला शहर से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी देते हुए थानेदार ने बताया कि उसके खिलाफ वर्ष 2023 में एक नाबालिग लड़की को दिल्ली में बहला-फुसला कर बेचने की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, तब से वह फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

दुष्कर्म व ठगी का आरोपी गिरफ्तार, जेल

गुमला. महिला थाना गुमला की पुलिस ने बसिया थाना क्षेत्र की एक महिला से ठगी व दुष्कर्म करने के आरोपी सह बेड़ो केशा निवासी मामूल रसीद (45) को गुप्त सूचना पर गुमला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के संबंध में महिला थानेदार अंकिता ने बताया कि उपरोक्त आरोपी के खिलाफ बसिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने ठगी व दुष्कर्म करने का नामजद केस 19 दिसंबर 2024 को दर्ज कराया था. इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि 2016-23 आरोपी उसके साथ पति-पत्नी की तरह रहता था. लेकिन उसके 2023 में विवाह कर लिया और मुझसे शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद मैंने महिला थाना गुमला में उसके विरुद्ध केस दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पेड़ से लटका मिला शव

चैनपुर. चैनपुर थाना के कुंदई नदी के समीप शुक्रवार की सुबह दीपक खलखो के जामुन के पेड़ पर एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव चादर के सहारे फांसी में लटकता हुआ मिला. ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी. शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी और लोग हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं.

देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार, जेल

जारी. थाना क्षेत्र की मेराल पंचायत अंतर्गत मेराल गांव से नवीन तिर्की को एक देसी कट्टा के साथ जारी पुलिस ने गुरुवार रात को उसे घर से गिरफ्तार किया. शुक्रवार की सुबह नवीन तिर्की को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि मेराल गांव के नवीन तिर्की खुलेआम रिवाल्वर लेकर घूमता फिरता है और रिवाल्वर का धौंस दिखाते हुए किसी भी व्यक्ति को डराता व धमकाता है. मामले को संज्ञान में लेते हुए एक टीम गठित की गयी. इसके बाद छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान के दौरान मेराल गांव स्थित नवीन के घर से गिरफ्तार किया. इसके बाद नवीन की निशानदेही पर नवीन के घर से एक रिवाल्वर बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें