गुमला. गुमला के अरमई स्कूल के समीप रास्ता बंद करने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा है कि अगर रास्ता नहीं छोड़ा गया, तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. क्योंकि ग्रामसभा द्वारा सड़क देने के बाद भी स्कूल प्रबंधन 20 फीट सड़क छोड़ने को तैयार नहीं है. रविवार को ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर स्कूल के समीप जुटे. लोगों ने कहा कि इस रास्ते से लोग वर्षों से आवागमन कर रहे हैं. परंतु अचानक स्कूल उक्त रास्ता को बंद करने में लगा हुआ है. गांव के लोगों ने इस संबंध में डीसी व सीओ को ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा है कि स्कूल के अगल-बगल में लगभग 15-20 परिवार घर बना कर रह रहे हैं. आने वाले समय में 60-70 घर और बनने वाले हैं. वर्षों से लोगों द्वारा स्कूल के बगल स्थित भूमि का प्रयोग रास्ता के रूप में किया जा रहा है. वर्तमान में घेराबंदी का कार्य स्कूल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है, जिससे आम रास्ता सदा के लिए अवरुद्ध हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि उक्त रास्ता के विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से ग्रामवासी व स्कूल प्रबंधन समिति के बीच ग्राम पंचायत अरमई की मुखिया हीरा देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था. उक्त ग्राम सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि विद्यालय के पश्चिम से पूर्व की ओर जाने के लिए विद्यालय के दक्षिण भाग में 20 फीट का रास्ता दिया जायेगा. इसके बावजूद रास्ता नहीं छोड़ा जा रहा है. इस कारण लोग अब आंदोलन की तैयारी में हैं.
डायन बिसाही मन का भ्रम, बहकावे में न आये : चैताली
गुमला. मयूरी ट्रस्ट चैताली कॉलेज ने पालकोट प्रखंड के कोलेंग नवाडीह में जनमुद्दों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया. नशा उन्मूलन, डायन बिसाही प्रथा रोकथाम, नव साक्षरता अभियान, विभिन्न योजनाओं पर चर्चा, बैंक लोन पर चर्चा, कृषि पर चर्चा, विभिन्न महिला मंडलों के साथ फूल उत्पादन, स्वरोजगार से जोड़ने, मेडिसिनल प्लांट पर चर्चा की गयी. ट्रस्ट की सचिव चैताली सेन गुप्ता ने शिक्षा अभियान को बढ़ावा देने व अंधविश्वास से दूर करने की अपील की. साथ ही रोजगार के लिए मयूरी ट्रस्ट से जुड़ कर कार्य करने के लिए अपील की गयी. मयूरी ट्रस्ट के डायरेक्टर बसंत कुमार गुप्ता ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए मयूरी ट्रस्ट द्वारा चैताली कॉलेज संचालित है, जिसमें इंटर, बीए, एमए बीएड, डीएलएड, वकालत, नर्सिंग एएनएम, जीएनएम, डीफार्मा, बी-फार्मा की पढ़ाई के लिए नामांकन लिया जा रहा है. रोजगार की दिशा में मयूरी ट्रस्ट आगे बढ़ कर कार्य कर रहा है. मौके पर विनोद सिंह, छोटेलाल साहू, किरण देवी, झालो देवी, लुलू देवी, प्रियंका, सुषमा कुमारी, पायल, शांति देवी, सरिता देवी, रूसैन देवी, सुनीता देवी, मुन्नी देवी, ज्योति देवी, शिवव्रत साहू, तारा देवी, हीरा सिंह, महरंगी देवी, इंद्रावती देवी, सत्यनारायण साहू, अवधेश सिंह, सुभाष कुमार साहू, सुप्रितम साहू, रंथी देवी, तेतरी कुमारी, जतरी डुंगडुंग, सुगती डुंगडुंग, चामिन डुंगडुंग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है