26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election: इस विधानसभा सीट पर 34 साल से कोई विधायक लगातार दूसरा टर्म नहीं जीत पाया है चुनाव

गुमला विधानसभा सीट पर अक्सर कांटे की टक्कर होती रही है. उम्मीदवार मामूली वोटों के अंतर से चुनाव जीत कर विधायक बनते रहे हैं. आंकड़ों पर गौर करें, तो 1990 के बाद से कोई भी विधायक लगातार दूसरे टर्म चुनाव नहीं जीत सका है.

Jharkhand Assembly Election, गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला विधानसभा अनुसूची जनजाति सीट है. 1951 में गुमला विस बना था, तब से अब तक इस क्षेत्र की जनता ने 16 विधायक चुने. गुमला के पहले विधायक सुकरू उरांव थे. इस सीट पर उरांव जाति के विधायकों का सबसे अधिक कब्जा रहा. गुमला विधानसभा सीट पर अक्सर कांटे की टक्कर होती रही है. उम्मीदवार मामूली वोटों के अंतर से चुनाव जीत कर विधायक बनते रहे हैं. सबसे मजेदार चुनाव वर्ष 1990 के बाद से शुरू हुआ है. चुनावी आंकड़ों पर गौर करें, तो 1990 के बाद से कोई भी विधायक लगातार दूसरे टर्म चुनाव नहीं जीत सका है. हालांकि 1990 से पहले जितने भी चुनाव हुए है. उसमें सुकरू उरांव, रोपना उरांव व बैरागी उरांव ही तीन मात्र ऐसे विधायक रहे हैं, जो लगातार दो बार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाये हैं.

2000 में सुदर्शन भगत विधायक बने

1990 के बाद से गुमला सीट से कभी कांग्रेस का विधायक नहीं बन पाया, जबकि झामुमो के तीन व भाजपा के चार विधायक बने हैं. वहीं झारखंड बनने के बाद पहले विधायक बनने का रिकॉर्ड भाजपा के सुदर्शन भगत के नाम है. 2000 में सुदर्शन भगत विधायक बने थे, फिर 2005 के चुनाव में झामुमो के भूषण तिर्की ने सुदर्शन भगत को हरा कर विधायक बने. लेकिन 2009 के चुनाव में भूषण तिर्की दोबारा विधायक नहीं बन पाये. भाजपा के कमलेश उरांव ने भूषण तिर्की को हराया था. इसके बाद 2014 के चुनाव में भाजपा ने सीटिंग विधायक कमलेश उरांव का टिकट काट कर शिव शंकर उरांव को टिकट दिया.

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं मिशिर कुजूर

शिव शंकर उरांव ने 2014 के चुनाव में भूषण तिर्की को हराया था. इसके बाद 2019 के चुनाव में पुन: भूषण तिर्की को झामुमो ने टिकट दिया. भूषण तिर्की ने भाजपा के मिशिर कुजूर को करीब साढ़े नौ हजार वोट से हराया था. अब 2024 के चुनाव में भूषण तिर्की लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बना पाते हैं या नहीं अब देखना है. क्योंकि, इस बार भाजपा ने सांसद का टिकट काटने के बाद सुदर्शन भगत को मैदान में उतारा है. वहीं टिकट नहीं मिलने से नाराज मिशिर कुजूर ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. भूषण तिर्की के लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के बीच सुदर्शन भगत व मिशिर कुजूर खड़े हैं. अब देखना है कि कौन बाजी मारता है.

गुमला विस सीट से अब तक के विधायक

वर्षविजेता पार्टी
1951सुकरू उरांवजेएचपी
1957सुकरू उरांवजेएचपी
1962पुनई उरांव जेपी
1967रोपना उरांव जनसंघ
1969रोपना उरांव जनसंघ
1972बैरागी उरांव कांग्रेस
1977 जयराम उरांव निर्दलीय
1980बैरागी उरांव कांग्रेस
1985बैरागी उरांव कांग्रेस
1990जीत वाहन बड़ाइक भाजपा
1995बेरनार्ड मिंज झामुमो
2000सुदर्शन भगत भाजपा
2005भूषण तिर्की झामुमो
2009कमलेश उरांव भाजपा
2014शिवशंकर उरांव भाजपा
2019 भूषण तिर्की झामुमो

झाखंड विधानसभा चुनाव की खबरें यहां पढ़ें

पिछले चार चुनाव में हार जीत का अंतर

वर्ष 2005

जीतेभूषण तिर्की झामुमोप्राप्त वोट : 36266
हारे सुदर्शन भगतभाजपाप्राप्त वोट :35397

वर्ष 2009

जीते कमलेश उरांव भाजपाप्राप्त वोट : 3955
हारेभूषण तिर्की झामुमोप्राप्त वोट : 27468

वर्ष 2014

जीते शिवशंकर उरांवभाजपाप्राप्त वोट : 50473
हारेभूषण तिर्की झामुमोप्राप्त वोट : 46441

वर्ष 2019

जीतेभूषण तिर्कीझामुमोप्राप्त वोट : 67130
हारे मिशिर कुजूर भाजपा प्राप्त वोट : 59537

Read Also: गांडेय विधानसभा सीट पर 2 बार झामुमो, 1 बार बीजेपी को मिली जीत, जानें अब तक का गणित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें