19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- झारखंड पर भाजपा की गिद्धदृष्टि

Jharkhand Election 2024: जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने मंगलवार को गुमला में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला किया. कल्पना ने कहा कि बीजेपी की गिद्ध दृष्टि झारखंड पर है. वो यहां के खनिज संपदा को लूटना चाहती है.

Jharkhand Election 2024: गुमला, जगरनाथ पासवान- जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने मंगलवार को गुमला में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने गुमला के जेएमएम प्रत्याशी भूषण तिर्की के लिए लोगों से वोट मांगा. अपने भाषण में कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा से सावधान रहें. जनता दिग्भ्रमित न हो. कल्पना ने बीजेपी को ठग कहा. भाजपा फूट डालो और राज करो की नीति लेकर झारखंड आयी हैं का भी आरोप लगाया. जेएमएम नेता ने कहा कि बीेजपी को आदिवासियों की सभ्यता, संस्कृति और परंपरा से कोई लेना देना नहीं है. अगर गलती से भी बीजेपी की सरकार बन गयी तो सबसे पहले वे लोग हमारी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा को नष्ट कर देंगे.

पहले मतदान, फिर जलपान- कल्पना सोरेन

गुमला में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि हमने सरना धर्म कोड मांगा. लेकिन, दिल्ली में बैठी भाजपा की सरकार सरना कोड नहीं दे रही है. केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की गिद्ध दृष्टि हमारे झारखंड राज्य पर है. उनकी नजर यहां के खनिज संपदाओं पर है. ताकि वे झारखंड को लूटकर अपने उद्योगपति दोस्तों को लाभ दे सके. अपने भाषण के दौरान कल्पना सोरेन ने पहले मतदान फिर जलपान का नारा भी दिया. कल्पना ने कहा कि पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है. उस दिन पहले मतदान करने की उन्होंने अपील की.

कल्पना को देखने उमड़ी भीड़

गुमला में कल्पना सोरेन की सभा में भारी भीड़ जुटी. कल्पना को सुनने हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और गांव के लोग शामिल हुए. बता दें. कल्पना सोरेन हेलीकॉप्टर से गुमला पहुंची थी. जबतक कल्पना सोरेन वहां रही, लोग सभा स्थल पर डटे रहे.

बीजेपी पर बरसे भूषण तिर्की

गुमला विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने कहा कि भाजपा आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन से दूर कर रही है. इसे हमें एकजुट होकर रोकना है. तिर्की ने कहा कि ये झारखंड के हितैषी नहीं हैं. इन्हें न ही हमारी चिंता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को सिर्फ अपने व्यापारी साथियों की फिक्र है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: कोडरमा में गरजे सीएम योगी, INDI गठबंधन पर जमकर किया हमला, कहा- माफिया का उपाय सिर्फ बीजेपी

Jharkhand Assembly Election 2024: एक वोट 7 गारंटी, जानें इंडिया के घोषणा पत्र में क्या है खास, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें