21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand IAS Transfer-Posting News : झारखंड में कई जिलों के बदले गये DC, आदित्य रंजन बने कोडरमा के नये DC, 31 IAS अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

Jharkhand IAS Transfer-Posting News (रांची) : झारखंड में सोमवार को 31 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. इस दौरान राज्य के कई जिलों के DC का तबादला और नये DC को योगदान देने को कहा गया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है. यहां 31 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की पूरी लिस्ट पढ़ें.

Jharkhand IAS Transfer-Posting News (रांची) : झारखंड में सोमवार को 31 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. इस दौरान राज्य के कई जिलों के DC का तबादला और नये DC को योगदान देने को कहा गया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है. यहां 31 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की पूरी लिस्ट पढ़ें.

मेदिनीनगर नगर निगम, पलामू के नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, झारखंड का विशेष सचिव बनाया गया है. वहीं, बोकारो डीसी राजेश सिंह का कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड का विशेष सचिव बनाया गया है.

धनबाद डीसी उमा शंकर सिंह का स्थानांतरण करते हुए अगले आदेश तक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM), झारखंड का अभियान निदेशक बनाया गया है. इसके अलावा गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड के अपर सचिव ए दोड्डे को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए समाज कल्याण, झारखंड का निदेशक बनाया गया है.

Also Read: Jharkhand Transfer- Posting News : संजीव कुमार होंगे धनबाद के नये SSP, झारखंड में 8 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

दुमका DC राजेश्वरी बी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक JSLPS का CEO बनाया गया है. साथ ही अपने कार्यों के साथ झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, रांची के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी.

NRHM, झारखंड के अभियान निदेशक रवि शंकर शुक्ला को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक दुमका का नया डीसी बनाया गया है. वहीं, रामगढ़ डीसी संदीप सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक धनबाद का नया डीसी बनाया गया है. इसके अलावा कोडरमा डीसी घोलप रमेश गोरख का स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद, रांची का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

चतरा डीसी दिव्यांशु झा को स्थानांतरित करते हुए झारक्राफ्ट, रांची का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. श्री झा अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प, झारखंड के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी होंगे. वहीं, पाकुड डीसी कुलदीप चौधरी को बोकारो का नया डीसी बनाया गया है. झारखंड के मनरेगा आयुक्त वरुण रंजन को पाकुड़ का नया डीसी बनाया गया है.

Also Read: कोडरमा में मरीज की जगह सरकारी एंबुलेंस से ढोया जा रहा सीमेंट, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

हजारीबाग नगर निगम के नगर आयुक्त माधवी मिश्रा रामगढ़ की नयी डीसी होंगी. वहीं, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव आदित्य रंजन को कोडरमा जिला का नया डीसी बनाया गया है. इसके अलावा गोड्डा की डीडीसी अंजली यादव को चतरा जिला का डीसी बनाया गया है.

अपर जिला दंडाधिकारी, लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा को कोडरमा का डीडीसी बनाया गया है. वहीं, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार गोड्डा के नये डीडीसी होंगे. वहीं, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की संयुक्त सचिव गरिमा सिंह को हजारीबाग नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है.

वित्त विभाग की संयुक्त सचिव मेघा भारद्वाज को पलामू जिला का डीडीसी बनाया गया है. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम (जमशेदपुर) नीतीश कुमार सिंह पर्यटन डायरेक्टर बनाये गये हैं. इसके अलावा रांची सदर के अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता को स्थानांतरित करते हुए रांची का अपर जिला दंडाधिकारी, लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है.

Also Read: Jharkhand Weekend Lockdown : झारखंड के कई जिलों में वीकेंड लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन, कहीं दुकानें खुली, तो धनबाद का फल मंडी भी रहा ओपेन

बरही (हजारीबाग) के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ताराचंद अगले आदेश तक धनबाद के अपर जिला दंडाधिकारी, लॉ एंड ऑर्डर होंगे. चास (बोकारो) के अनुमंडल पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, झारखंड के निदेशक बने हैं. इसके अलावा अपने कार्यों के साथ रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

गिरिडीह की अनुमंडल पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित आदित्यपुर क्षेत्र विकास प्राधिकार (आयडा) के क्षेत्रीय निदेशक होंगी. वहीं, बुंडू (रांची) की अनुमंडल पदाधिकारी समीरा को एस मेदिनीनगर नगर निगम, पलामू का नगर आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे दीपक कुमार दुबे रांची सदर के नये अनुमंडल पदाधिकारी बने हैं. वहीं, दिलीप प्रताप सिंह को चास (बोकारो) का नया अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है.

पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे सौरभ कुमार भुवानिया मधुपुर, देवघर के नये अनुमंडल पदाधिकारी होंगे. वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मो जावेद हुसैन रामगढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. जबकि पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे संदीप कुमार धालभूम, जमशेदपुर के नये अनुमंडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. इसके अलावा ट्रांसफर-पोस्टिंग केे क्रम में जिन पदाधिकारियों को कोई प्रभार नहीं दिया गया है, वे कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, झारखंड में योगदान देंगे.

Also Read: प्रभात खबर इंपैक्ट : सीएम व मंत्री ने लिया संज्ञान, गुमला की तीन अनाथ बहनों को मिला सहारा, स्पॉन्सशिप व सुकन्या योजना से जल्द जुड़ेंगी

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें