Jharkhand JAC 10th Result 2020 : गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के टुटुवापानी गांव की विलुप्त प्राय: आदिम जनजाति छात्रा मुनिता बिरजिया ने मैट्रिक परीक्षा में कमाल कर दी. वह 460 अंक प्राप्त कर गुमला जिला के टॉप 10 में शामिल है. मुनिता जिले में सातवेें स्थान पर काबिज हुई है. मुनिता कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल, बिशुनपुर की छात्रा है.
मुनिता के पिता सीताराम बिरजिया दिव्यांग हैं और घर पर ही रहते हैं, जबकि उसकी मां जहरी बिरजिया मजदूरी करती है. मजदूरी कर अपने बच्चों को पढ़ा रही है. मुनिता की इस सफलता से उसके घर के लोग काफी खुश हैं. मां जहरी ने कहा कि वह बेटी को आगे पढ़ाना चाहती है, जिससे वह बेहतर मुकाम को प्राप्त कर सके. मुनिता ने कहा कि वह इंटर में नामांकन कराकर आगे की पढ़ाई करेगी.
इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य एवं प्रमुख रामप्रसाद बड़ाईक ने मुनिता को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. बीडीओ ने कहा है कि मुनिता की पढ़ाई के लिए प्रखंड प्रशासन हर संभव मदद करेगी. मुनिता के 2 भाई एवं 2 बड़ी बहन हैं. दोनों बहन पूर्व में कस्तूरबा गांधी विद्यालय से ही मैट्रिक पास कर आगे की पढ़ाई कर रही है. इन सभी का सारा खर्च उसकी मां जहरी देवी मजदूरी कर उठाती है.
जनता उच्च विद्यालय, नवाडीह से अंजलि कुमारी मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम स्थान से उतीर्ण हुई है. उसने मैट्रिक की परीक्षा में 457 अंक लायी है. उन्होंने इसका श्रेय अपने सभी शिक्षक, माता-पिता और दोस्तों को दिया है. पिता सरयू सिंह साइकिल दुकान चलाते हैं. मां सुशीला देवी गृहिणी हैं.
मैट्रिक परीक्षा में सीताराम साव सशि विद्या मंदिर, भरनो के 121 परीक्षार्थियों शामिल हुए थे. इसमें शत- प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. विद्यालय की छात्रा प्रेरणा भारती ने 468 अंक प्राप्त किया. पिता हरिंदर साहू सहारा एजेंट हैं. इसी विद्यालय की कुमकुम कुमारी, पिता हरि साव ने 465 अंक, दुर्गा साहू पिता बासुदेव साहू ने 462 अंक, ओमप्रकाश साहू पिता रविंद्र साहू ने 460 अंक और सूरज साहू पिता राजेंद्र साहू ने 458 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय की छात्रा प्रेरणा कुमारी ने जिला टॉप 10 में तीसरा स्थान प्राप्त की है. विद्यालय के एचएम देवकुमार सिंह ने सभी छात्र- छात्राओं को बधाई दिया है.
Posted By : Samir ranjan.