दुर्जय पासवान, गुमला : लोकसभा चुनाव का यह महापर्व पीएम मोदी को तीसरी बार देश की सेवा का दायित्व सौंपने के लिए है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि झारखंड की जनता इस बार भी लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को 13 मई को कमल के फूल पर बटन दबाकर पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए अपना आशीर्वाद देगी. यह बातें गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल ने बुधवार को भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के नामांकन के बाद हुई एक जनसभा में कही. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नक्सलवाद को खत्म करना के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है.
क्या कहा गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल ने
भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के नामांकन के बाद गुमला के करौंदी बगीचा में एक जनसभा हुई. जहां मुख्य रूप से गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल शामिल हुए. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह महापर्व झारखंड का नसीब चमकाने का पर्व है. जिसके लिए इस लोकसभा चुनाव में भाजपा का साथ देना है. लोकसभा चुनाव के ठीक बाद विधानसभा चुनाव भी आयेगा. जिसमें भाजपा को ही जीत दिलायें. ताकि, केंद्र व राज्य में डबल इंजन की सरकार बन सके. तभी झारखंड का विकास होगा. गुजरात के सीएम ने आगे कहा कि जिसे कोई नहीं पूछता है. उसे मोदी सरकार पूछती है. एक समय था जब बैंक लोन देने के लिए गारंटर की मांग करती थी.
लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में पीएम मोदी खुद गारंटर बन कर महिलाओं और किसानों को लोन दिला रहे हैं. सीएम भूपेंद्र भाई पटेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड के क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के गांव आने वाले देश पहले प्रधानमंत्री हैं. जिन्होंने उनके गांव पहुंचकर बिरसा मुंडा को नमन किया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करना है तो भाजपा की सरकार जरूरी है. इसके लिए अलावा देश को विकासशील देश की श्रेणी में लाने के भाजपा जरूरी है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी सहित कई लोग उपस्थित थे.
इंडी अलायंस दल झारखंड व विकास विरोधी : बाबूलाल मरांडी
सभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी संबोधित किया. जहां उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस झारखंड विरोधी है. जिन्होंने कभी भी झारखंड के विकास के लिए नहीं सोचा. कांग्रेस पार्टी समेत इंडी अलायंस में जितने भी दल हैं सभी झारखंड विरोधी हैं.
जब केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं थी, तब गांव गांव का विकास नहीं हुआ. लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब से सरकार बनी है तब से गांव-गांव तक सड़क, बिजली सहित विकास के कई कार्य हुए. कांग्रेस व इंडी अलायंस सरकार जब से सत्ता में आयी तब से सिर्फ व सिर्फ लूटने का काम किया है. झारखंड बनने के 23 वर्ष बीत गये. 13 वर्षों तक भाजपा की सरकार थी. जिसमें मैं, अर्जुन मुंडा व रघुवर दास सीएम रहें. लेकिन हमलोंगो ने लूटने का काम नहीं किया. न ही जमीन घोटाला किया है. झारखंड के वर्तमान सीएम हेमंत सोरेन ने बालू लूटा, सेना की जमीन को फर्जी तरीके से बेच डाला. इसलिए ईडी उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. अब तो उनकी चार्जशीट भी पेश कर दी गयी है.
आरक्षण खत्म होने नहीं देंगे : अमर बाउरी
प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा है कि गुमला की भूमि में कई क्रांतिकारी वीर सपूत जन्में हैं. मैं उन सभी वीर सपूतों को नमन करता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश का काफी विकास हुआ है. सभी समुदाय का विकास हुआ है. जिसे देखते हुए मैं आपलोगों से लोहरदगा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में 13 मई को मतदान कर विजयी बनाने की अपील करता हूं. उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस के पास कोई नीति नियत नहीं है. वे सिर्फ परिवार को बढ़ाने का काम करेंगे. कांग्रेस की घोषणा पत्र में आरक्षण को खत्म करने बात कही गयी है. जिसे हम सफल नहीं होने देंगे.
Also Read:गुमला के आधा दर्जन गांव के लोग करेंगे वोट बहिष्कार, जानें क्या है इसकी वजह
समीर मेरा छोटा भाई : सुदर्शन भगत
निवर्तमान सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि लोहरदगा लोकसभा का प्रत्याशी समीर उरांव मेरा छोटा भाई है. जिस प्रकार लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से तीन बार आपके प्यार, सहयोग व समर्थन से मैं सांसद बना. उसी प्रकार आप मेरे छोटे भाई समीर को चौथी बार प्यार, सहयोग व समर्थन देकर विजयी बनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने में सहयोग करें. उन्होंने 13 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान में शामिल होकर समीर उरांव को विजयी बनाने की अपील की.
सभा में ये थे मौजूद
जनसभा में पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव, कमलेश उरांव, मुनेश्वर साहू, दिनेश उरांव, बालमुकुंद सहाय, रमेश उरांव, गंगोत्री कुजूर, शैल मिश्रा, सुनीता सिंह, दिलीपनाथ साहू, किरण माला बाड़ा, संयुक्ता देवी, कंचन लाल, अमरमनी उरांव, मिशिर कुजूर, विजय मिश्रा, मनोज मिश्रा, प्रवीण सिंह, आरती सिंह, शशांक राज, नीरू शांति भगत, सरस्वती देवी, मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा, दामोदर कसेरा, निर्मल गोयल, हरिहर साहू, पायल तिवारी, गौरी किंडो, संदीप प्रसाद, रविंद्र सिन्हा, रंजीत सोनी सहित लोकसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.