Jharkhand news, Gumla news : गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिला अंतर्गत घाघरा के चर्चित ममता खाखा व संजीव भगत हत्याकांड के आरोपी कुलदीप कुमार जायसवाल का उग्रवादी संगठन जेजेएमपी (JJMP) से कनेक्शन है. कुलदीप घाघरा इलाके में जेजेएमपी के लिए काम करते रहा है. गुमला एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने भी इस बात की पुष्टि की है. पुलिस ने भाई-बहन हत्याकांड में 2 नवंबर, 2020 को एक आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, इस मामले का मास्टर माइंड विवेक और आनंद अब भी फरार है. इधर, पुलिस कुलदीप को 3 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. उसे गुमला जिले के एक थाने में रखा गया है जहां पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
गुरुवार को खुद गुमला एसपी ने भी कुलदीप से पूछताछ किया है. वहीं, भाई- बहन हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी ली. साथ ही कौन युवक किस उग्रवादी एवं अपराधी संगठन के लिए काम करता है. इसके बारे में भी पूछताछ किया. पूछताछ के बाद ही पता चला है कि कुलदीप जेजेएमपी संगठन के लिए काम करता है, जबकि कुलदीप का सहयोगी आनंद तिग्गा एवं विवेक मिश्रा है. ये दोनों भाई- बहन की हत्या करने के बाद से फरार है.
एसपी ने बताया कि आनंद एवं विवेक का फोटो जारी कर लोगों से सूचना देने की अपील की गयी है, जिससे दोनों आरोपियों को पकड़ा जा सके. एसपी ने यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति दोनों आरोपियों को अपने घर में आश्रय देगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: झारखंड के 10वीं पास साइबर क्रिमिनल ने 2 साल में बनायी करोड़ों की संपत्ति, ठगी के लिए करता था गूगल का इस्तेमाल
भाई- बहन हत्याकांड का मास्टर माइंड आनंद तिग्गा एवं विवेक मिश्रा फरार है. इन दोनों ने ही भाई- बहन की हत्या की प्लानिंग की थी. गुमला पुलिस की जांच में जैसे ही दोनों का नाम सामने आया. पुलिस ने दोनों का फोटो जारी किया है. पुलिस ने फोन नंबर भी जारी कर दोनों आरोपियों की सूचना देने की अपील लोगों से की गयी है. पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी हत्या के बाद से फरार चल रहे हैं. ये लोग हर दिन ठिकाना बदल रहे हैं. जिस कारण पुलिस के हाथ नहीं लग रहे हैं. पुलिस जैसे ही दोनों आरोपियों के छिपे स्थान पर पहुंचती है. उससे पहले दोनों भाग निकलते हैं. अभी तक ये दोनों आरोपी घाघरा, पुसो एवं लोहरदगा में अलग-अलग स्थानों में छिपकर रह चुका है. हालांकि, गुमला एसपी ने इन दोनों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम गठित कर दी है.
पुलिस के अनुसार, विवेक मिश्रा एवं आनंद तिग्गा पहले भी क्राइम कर चुके हैं. घाघरा इलाके में 2 युवकों की हत्या, एक युवक को बाइक समेत जिंदा जलाकर मार डालने सहित कई मारपीट, लूटपाट एवं जानलेवा हमला का आरोपी है. पुलिस को काफी दिनों से इनदोनों की तलाश है.
भाई- बहन हत्याकांड के बाद अभी भी उसका परिवार सदमे में है, जबकि दूसरी ओर आदिवासी संगठन एवं राजनीति पार्टी के लोग लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. बता दे कि 25 अक्तूबर, 2020 को भाई- बहन दसई करमा पर्व मनाने के लिए लोहरदगा से अपने गांव कोटामाटी गांव आये थे. इसके बाद दोनों बलेनो कार से वापस लौट रहे थे. तभी अपराधियों ने दोनों का अपहरण के बाद हत्या कर दी थी.
Also Read: डबल मर्डर मामले में एक आरोपी समेत 4 सहयोगी गिरफ्तार, 2 फरार मास्टर माइंड की पुलिस ने जारी की तस्वीर
पुलिस के अनुसार, सबसे पहले अपराधियों ने संजीव भगत की हत्या की. इसके बाद ममता को बेरहमी से मार डाला. बताया जा रहा है कि अपराधियों की मंशा युवती से दुष्कर्म करने की थी, लेकिन अपराधी उसमें सफल नहीं हुए. इससे आक्रोशित होकर ममता की भी हत्या कर दी. ममता ने इस दौरान अपराधियों से काफी संघर्ष की. लेकिन, 3 अपराधियों के होने क कारण वह ज्यादा लड़ नहीं पायी और उसकी जान चली गयी.
Posted By : Samir Ranjan.