बिशुनपुर. गुरुवार की दोपहर दो बजे वज्रपात से दरदाग पिपराटोली गांव निवासी नकुल उरांव (60) की मौत हो गयी, जबकि उसका भतीजा सत्येंद्र उरांव ने बताया मैं व मेरे चाचा लगभग ढाई से तीन बजे टमाटर तोड़ने बारी गये थे, जहां बारिश शुरू हुई तो मेरा चाचा एक आम पेड़ के नीचे खड़े हो गये. तभी बिजली वज्रपात हुआ, जिससे मेरे चाचा की मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना हेसराग गांव में घटी, जहां नागेश्वर लोहरा के घर पर वज्रपात हुई. वज्रपात के झटके से खेल रहे बच्चे थोड़ी-थोड़ी दूर पर जा गिरे, जिसमें सच्चिदानंद लोहार (14) झुलस गया और अन्य चारों बच्चों को झटका लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है