गुमला.
गुमला विस के भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने गुमला शहर में रोड शो किया. रोड शो में हजारों कार्यकर्ता व समर्थक थे. इस दौरान श्री भगत आम जनता से मिलते और हाथ जोड़ कर प्रणाम करते हुए चल रहे थे. उन्होंने कहा है कि राज्य की जनता वर्तमान सरकार से त्रस्त है. जनता गुमला में बदलाव चाहती है. पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के बाद लोगों में उत्साह है. भाजपा गुमला के साथ राज्य में विजय हासिल कर रही है. उन्होंने कहा कि गुमला में बदलाव लाना है. इसके लिए सभी लोग जरूर वोट करें. रोड शो में गुमला के सभी नेता व पदाधिकारी शामिल थे. डुमरी. भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने बाइक रोड शो किया. एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव ने झंडा दिखा कर बाइक रोड शो को डुमरी भाजपा कार्यालय से रवाना किया. मौके पर शिव बालक भगत, अनिल ताम्रकार, राजेश केशरी, विवेक जयसवाल, जगजीवन भगत, सत्येंद्र भगत, चंचल सिंह, संतोष भगत, बसंत बड़ाइक, विकास कवर, सत्यम केसरी, राहुल केसरी आदि शामिल थे.गुमला में इंडिया गठबंधन की लहर : भूषण
गुमला.
गुमला विस के इंडिया गठबंधन के झामुमो उम्मीदवार भूषण तिर्की के पक्ष में झामुमो कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने रोड शो किया. मौके पर भूषण तिर्की ने कहा है कि पांच सालों में हेमंत सोरेन ने हर वर्ग के लिए काम किया है. गुमला में भी तेजी से विकास हुआ है. कुछ काम बचा है, जिसे सरकार बनते पूरा किया जायेगा. गुमला विस में इंडिया गठबंधन की लहर है. झारखंड अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कलीम अख्तर ने कहा कि झामुमो के समर्थक उत्साहित हैं. इधर, रोड शो का नेतृत्व अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कलीम अख्तर उर्फ कल्लन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशिक अंसारी, खालिद शाह, झामुमो के जिला सचिव आरिफ अंसारी, युवा जिलाध्यक्ष मोहम्मद लड्डन, अफसर आलम, 20 सूत्री सदस्य खुर्शीद आलम, कलाम राय, डब्ल्यू राय, बबलू साहब, वसीम, अधिवक्ता मीर मिराज, शाहिद वारसी, मुमताज आलम, खालिद शाह, नुरुल होदा, साजिद खान, इरफान अली ने किया. मौके पर नसीम खलीफा, इम्तियाज आलम, अनवर खान, नसीम खान, मुन्ना पंगा, जुम्मन खान, नजीर खान, असलम खान, जाहिद ढेपई, मिस्त्री अंसारी, इलियास खलीफा, शकील खान, जमील खान, अकबर खान, मुख्तार कुरैशी, जाकिर अंसारी, इम्तियाज आलम, नौशाद जानी, नइम अंसारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है