11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, सुबह सात बजे से होगी वोटिंग

विधानसभा चुनाव. जिले के तीनों विस में मतदान के लिए बनाये गये हैं कुल 995 बूथ

गुमला. गुमला जिला अंतर्गत सिसई, गुमला व बिशुनपुर विस और सिमडेगा विस के पालकोट प्रखंड क्षेत्र में लोकतंत्र के महापर्व का मतदान बुधवार 13 नवंबर की सुबह सात बजे से शुरू होगा, जो शाम चार व पांच बजे तक चलेगा. तीनों विस में वोटिंग के लिए कुल 995 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें अतिसंवेदनशील व सुदूरवर्ती क्षेत्रों के 76 बूथों में सुरक्षा कारणों से शाम चार बजे तक ही मतदान कराया जायेगा, जबकि शेष सभी बूथों पर शाम पांच बजे तक मतदान कराया जायेगा. इधर, मतदान को लेकर सभी पोलिंग पार्टियों को इवीएम, वीवीपैट समेत अन्य मतदान सामग्रियों के साथ बूथों के लिए रवाना किया गया. इससे पूर्व सभी पोलिंग पार्टियों को चंदाली स्थित पॉलिटेक्निक डिस्पैच सेंटर में इवीएम, वीवीपैट समेत अन्य मतदान व आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध करायी गयी. इसके लिए सेंटर में विधानसभावार काउंटर बनाये गये थे. पोलिंग पार्टियों ने काउंटर से मतदान संबंधित सभी सामग्रियां प्राप्त करने के बाद उसका मिलान किया और अपने टैग पुलिस बल के साथ बसों व अन्य वाहनों में बैठ कर अपने-अपने बूथों की ओर निकल गये. इस दौरान अधिकारियों की व्यस्तता बढ़ी रही. पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक के अधिकारी इधर-उधर भागते नजर आये. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, पुलिस अधीक्षक शंभु कुमार सिंह, डीएफओ अहमद बेलाल अनवर, उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो समेत तीनों विस के निर्वाची पदाधिकारियों ने डिस्पैच सेंटर में घूम-घूम कर पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच का जायजा लिया.

हर मतदाता जरूर वोट करें : उपायुक्त

जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सभी पोलिंग पार्टियों को निर्भिक होकर निष्पक्ष रूप से वोटिंग कराने की बात कही. साथ ही 13 नवंबर को वोटिंग शुरू करने के लिए निर्धारित समय सुबह सात बजे से वोटिंग का कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने वोटरों से अपील की कि हर वोटर वोट जरूर करें. विशेषकर ऐसे वोटर जो गुमला जिले में हैं, वे बूथ पहुंच कर वोट जरूर करें.

निर्भीक होकर बूथ पहुंच मतदान करें : एसपी

एसपी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि तीनों विस के सभी क्रिटिकल बूथों पर पहले से ही सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. पोलिंग पार्टियां अपने-अपने पुलिस बल के साथ साथ टैग होकर अपने-अपने बूथों पर पहुंच गयी हैं. उन्होंने वोटरों से अपील की कि सभी वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. गुमला जिला पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तैनात है. कहा कि निर्भीक होकर बूथ पर पहुंच कर मतदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें