13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान :गुमला के 150 मेधावी विद्यार्थियों का खिला चेहरा, कहा- आगे बढ़ने का मिला हौसला

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान का आयोजन गुमला के एसएस हाई स्कूल परिसर में हुआ. इस मौके पर 150 मेधावी विद्यार्थियों के अलावा 50 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि सांसद सुदर्शन भगत ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने पर जोर दिया.

Prabhat Khabar Pratibha Samman: गुमला के एसएस बालक हाई स्कूल में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. गुमला जिले के 150 मेधावी छात्र-छात्राओं तथा 50 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. जैक मैट्रिक, इंटर, सीबीएसई मैट्रिक, इंटर व स्नातक के छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल दिया गया.

कई हुए सम्मानित

इस मौके पर रक्तदान के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार, गुमला शहर में क्राइम कंट्रोल करने के लिए गुमला सदर के थानेदार सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एक साल में चार रक्तदान कैंप करने, आदिम जनजातियों के बीच ठंडा के मौसम में हर साल कंबल बांटने के लिए जिला प्रेस एसोसिएशन गुमला, सदर अस्पताल गुमला की कई कमियों को दूर करने में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ आनंद किशोर उरांव को शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

गुमला में प्रतिभा की कमी नहीं : सुदर्शन भगत

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि प्रभात खबर ने प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्य किया है जो सराहनीय व बधाई के पात्र है. निश्चित रूप से यहां के विद्यार्थी और खिलाड़ी ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. आज आप लोग अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं. आप सभी सम्मान के पात्र हैं. विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना होगा. वर्तमान समय में शिक्षा के लिए बहुत सारी सुविधा है. आज से 20 वर्ष पूर्व शिक्षा के लिये काफी संघर्ष करना पड़ता था. आज जिस स्थान पर कार्यक्रम हो रहा है. उसी विद्यालय परिसर में स्वर्गीय कार्तिक उरांव ने अपनी मैट्रिक की परीक्षा दिये जो हम सभी के लिए गर्व की बात है. हमारे लोगों के बीच प्रतिभा की कमी नहीं. बस उसे निखारने की आवश्यकता है.

Also Read: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : 200 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित, सिमडेगा DC बोले- हार्ड वर्क है सफलता की कुंजी

सोशल मीडिया दो धारी तलवार है, इसका सही इस्तेमाल करे : एसपी

गुमला के एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि मैं जिला का एसपी होने के नाते आप सभी छात्रों का गार्जियन हूं. मैं एसपी बनने से पहले डॉक्टर था. जिसके बाद मैंने मोबाइल व टैब के माध्यम से पढ़ाई कर यूपीएससी की परीक्षा पास किया. सोशल मीडिया दो-धारी तलवार है. ये आप पर निर्भर करता है कि आप उसका किस प्रकार उपयोग करते हैं. आप सभी छात्र सोशल मीडिया का प्रयोग सिर्फ पढ़ाई व ज्ञान अर्जित करने के लिये करें. अभी आपको बहुत दूर जाना है. ये अंत नहीं बल्कि शुरूआत है. अपनी कमी को पहचान कर पूरे फोकस के साथ उसपर प्रहार करें. जिससे आप बुलंदी को छू सके. आप अपने लक्ष्य को पाने के लिये मेहनत करें. सफलता जरूर मिलेगी. कई युवा नशा के शिकार हो रहे हैं. वे नशा को छोड़ देश की तरक्की में हाथ बंटाएं. देश को आपकी जरूरत है.

रूचि के अनुसार विषय का चयन करें : दीपनारायण

नगर परिषद के अध्यक्ष दीपनारायण उरांव ने कहा कि आज के बच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं. अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा दें. बच्चों को उसके रूचि के अनुसार विषय का चयन करने दें. उसके विपरीत आप अपने मन का विषय चयन करने का दवाब नहीं दें. बच्चों को उसके रुचि के अनुसार पढ़ने दें. जिससे बच्चे उस क्षेत्र में अच्छा कर सके.

पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अच्छा करें : कलीम

नगर परिषद के उपाध्यक्ष कलीम अख्तर ने कहा कि प्रभात खबर ने बच्चों का हौसला को उड़ान देने का कार्य प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के माध्यम से किया है. आप सभी बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल के लिये भी कुछ समय जरूर निकाले. जिससे मानसिक तनाव कम रहेगा और आप स्वस्थ्य रहेंगे. इससे आपको पढ़ाई पर ज्यादा मन लगेगा.

Also Read: Pratibha Samman Ceremony: चतरा के 500 हाेनहार छात्र-छात्राएं को किया गया सम्मानित, देखें तस्वीरें

छात्र वाहन तेज न चलाये, नशापान से दूर रहे : संयुक्ता देवी

जिला परिषद की उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी ने कहा कि विद्यार्थी मन लगा कर पढ़ाई करे और अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें. 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन नहीं चलाये. अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं दे. उन्होंने युवाओं को नशापान से दूर रहने की अपील किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा व खेल में आप बेहतर कर आगे बढ़ें.

बुलंदी को छूना है, तो त्याग देना होगा : शुभ्रा देवी

एसएस बालक हाई स्कूल गुमला की एचएम शुभ्रा देवी ने कहा कि गुमला के छात्र निरंतर बेहतर कर रहे हैं. खेल में भी गुमला के खिलाड़ियों की कोई टक्कर नहीं है. लेकिन मेरा आप लोगों से अनुरोध है. अगर आपको बुलंदी को छूना है तो आपको आराम को त्याग करना होगा. समय का सदुयोग करना होगा. तभी आप शिक्षा व खेल में बेहतर कर सकते हैं.

अमेटी विवि में मेधावी छात्रों के लिये स्कॉलरशिप पैकेज : अभय

अमेटी विश्वविद्यालय के अभय रंजन ने कहा कि इस वर्ष अमेटी मेधावी छात्रों के लिये स्कॉलरशिप पैकेज लाया है. 93 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को एडमिशन पर शत प्रतिशत स्कॉलरशिप दिया जायेगा. 88 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले को 50 प्रतिशत व 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र को एडमिशन में 25 प्रतिशत का स्कॉलरशिप दिया जायेगा.

Also Read: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : मेधावी विद्यार्थियों का बढ़ा हौसला, कहा- लक्ष्य हासिल करने में मिलेगी मदद

हुनर किसी का मोहताज नहीं होता : काली प्रसाद सिंह

गोल इंस्टीट्यूट रांची के हेड काली प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर आप में प्रतिभा है तो आपके हाथ थामने वालों की कमी नहीं है. आपने कोविड जैसी प्राकृतिक आपदा में भी बहुत ही सकारात्मक होकर पढ़ाई किया है. तभी आप इस सम्मान के हकदार बने हैं. अगर आप मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहते हैं और आप में मेधा है तो गोल संस्थान आपके साथ हमेशा खड़ा है. श्री सिंह ने प्रभात खबर के इस मुहिम की बहुत ही सराहना की.

प्रभात खबर को ऐसे कार्यक्रम के लिए सलाम : बीडब्ल्यूओ

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामकृष्ण ओहदार ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम करने के लिए प्रभात खबर को सलाम. प्रतिभा को सम्मान देना बहुत बड़ी बात है. गुमला में लगातार प्रभात खबर जनता के मुद्दों को उठाते रहती है. छात्रों से अपील है. आप समय का सदुपयोग करें. अपनी रूचि के अनुसार विषय का चयन कर पढ़ाई करें.

इस मौके में इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर विंग्स आइटी के निदेशक अमित कुमार सिंह, मेंटर्स से सम्मी कुमार राय, विज्ञापन प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, प्रभात खबर गुमला के पत्रकार जगरनाथ पासवान, जॉली विश्वकर्मा, अंकित चौरसिया, घाघरा से अजीत साहू, टोटो से कुलदीप कुमार, सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के जिलाध्यक्ष दिलीप नीलेश, थाना प्रभारी मनोज कुमार, पूर्व डीएस डॉक्टर आनंद किशोर उरांव, ऑक्सब्रीज स्कूल के प्राचार्य बाल विभूति रत्नाकर, मुरगू स्कूल से सुषमा ठाकुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल के प्राचार्य संजय गुप्ता, सत्यनारायण पटेल, विजय शंकर दास, सुधीर नंद, कौशलेंद्र जमुआर, बालकेश्वर सिंह, जीतेश मिंज समेत अन्य लोग मौजूद थे. मंच संचालन भोलानाथ दास एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रभात खबर गुमला के ब्यूरो दुर्जय पासवान ने किया. प्रभात खबर द्वारा अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया.

Also Read: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : कोडरमा में सम्मान पाकर 300 मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें