16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने झारखंड में दिया मूल्यपरक शिक्षा पर जोर

President Ramnath Kovind in Jharkhand : कोविंद ने गुमला के बिशुनपुर स्थित विकास भारती में मूल्यपरक शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, ‘एक अच्छा मनुष्य एक अच्छा चिकित्सक, एक अच्छा नेता, एक अच्छा पिता, एक अच्छा पति बन सकता है. यदि एक बेटी एक अच्छी मनुष्य बनती है, तो वह अच्छी बहू, अच्छी सास बन सकती है.’

गुमला : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को मूल्यपरक शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य छात्रों को अच्छा मनुष्य बनाना होना चाहिए. कोविंद ने गुमला के बिशुनपुर स्थित विकास भारती में मूल्यपरक शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा, ‘एक अच्छा मनुष्य एक अच्छा चिकित्सक, एक अच्छा नेता, एक अच्छा पिता, एक अच्छा पति बन सकता है. यदि एक बेटी एक अच्छी मनुष्य बनती है, तो वह अच्छी बहू, अच्छी सास बन सकती है.’

उन्होंने कहा कि डिग्री अपने आप में शिक्षा की समाप्ति नहीं है. राष्ट्रपति ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने शिक्षा में कई पहल की है और प्रत्येक व्यक्ति को ऐसी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने स्वयंसेवी संस्था ‘विकास भारती’ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें यहां आदिवासी समुदाय के लोगों से मिलकर खुशी हुई.

राष्ट्रपति ने कहा, ‘देश बदल रहा है और हमें भी बदलना चाहिए. परिवर्तन के लिए संसाधनों की भी जरूरत होती है. जनसंख्या बढ़ रही है. आप अपने बच्चों को शिक्षित करिये और उनमें अच्छे मूल्यों का विकास कीजिए.’ उन्होंने कहा कि कोई भी बुद्धिमत्ता से ही कौशल प्राप्त कर सकता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा से नैतिकता भी आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें