13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में रामधुन पर जमकर नाचे भक्त, 50 हजार से अधिक लोग शोभायात्रा में हुए शामिल

गुमला में रामनवमी के अवसर पर 13 अखाड़ा द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी. इस दौरान रामधुन पर भक्त जमकर नाचे. पूरा शहर जय बजरंग बली, बोलो बोलो पवन पुत्र हनुमान की जय के नारों से गूंज उठा.

गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला में रामनवमी पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर में भव्य शोभायात्रा निकाला गया. इसमें 28 अखाड़े से 50 हजार से भी अधिक लोगों ने भाग लिया. वहीं 13 अखाड़ा द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी. रामधुन पर भक्त जमकर नाचे. जय श्रीराम, जय हनुमान, जय बजरंग बली, बोलो बोलो पवन पुत्र हनुमान की जय के नारों से पूरा शहर गूंज उठा.

एक ही नाम, एक ही नाम, जय श्रीराम, जय श्री राम से पूरा गुमला गूंजता रहा. जुलूस में चल रहे युवक लाठी, डंडा, तलवार, भाला व पारंपरिक हथियार भांजते चल रहे थे. पूरा शहर भक्ति के सागर में गोते लगा रहा था. शोभायात्रा शहर के टावर चौक से शुरू होकर, पालकोट रोड, स्टेट बैंक मोड़, घाटो बगीचा होते हुए सिसई रोड तालाब के पास पहुंची.

इसके बाद सिसई रोड से होते हुए टावर चौक, मेन रोड, महावीर चौक होते हुए लोहरदगा रोड में जुलूस प्रवेश किया. यहां से जुलूस थाना चौक से होते हुए पुन: टावर चौक के पास पहुंचकर संपन्न हुआ. जुलूस के सबसे आगे आगे केंद्रीय महावीर मंडल गुमला के पदाधिकारी व गुमला के प्रबुद्ध लोग चल रहे थे. उसके पीछे पीछे विभिन्न क्लब व अखाड़े के लोग थे.

सभी ढोल, ताशा पर जमकर थिरक रहे थे. जगह जगह पर अस्त्र शस्त्र का परिचालन हुआ. जुलूस के सबसे पीछे झांकी थी. जिसे देखने के लिए देखने दूर दूर से लोग पहुंचे थे. शहर का चप्पा चप्पा लोगों की भीड़ से पटा हुआ था.

अस्त्र शस्त्र का परिचालन हुआ

शोभायात्रा में श्रीराम भक्त संघ नेट्रोडैम बरटोली, वीर शिवाजी क्लब शास्त्री नगर, श्री बुढ़वा महादेव करमटोली, मां महामायां संघ डीएसपी रोड, बाल नीति संघ बड़ा मंदिर, जय श्रीराम क्लब गोपाल मंदिर, महावीर मंडल समिति, दुधेश्वरी धाम सोसो मोड़, श्री विश्व भारती संघ बस डीपू बजरंग दल, जायवंत क्लब सरनाटोली पुल के समीप, जय तुलसीवीर संघ फसिया नदीटोली, विशाल क्लब सिसई रोड, नवयुवक संघ तर्री, लाला मेमोरियल क्लब सरनाटोली, जय हनुमान संघ शक्ति संघ, जय मां भवानी संघ घाटो बगीचा,

माता अंजनी पुत्र संघ भट्ठी मुहल्ला, जय बजरंग बली संघ हरिजन मुहल्ला, मोना क्लब चेटर, आंबेडकर नगर संघ, न्यू गुमला क्लब देवी मंदिर, राणा संघ बड़ाइक मुहल्ला, लक्ष्मण नगर संघ, रामनगर संघ, मालवीय नगर करौंदी, पवन पुत्र संघ बड़ाइक मुहल्ला,

महावीर मंडल पूजा समिति पुग्गू ने भाग लिया. जुलूस के दौरान निर्धारित स्थल पर अस्त्र शस्त्र परिचालन हुआ. युवकों द्वारा अस्त्र शस्त्र के परिचालन के दौरान पूरा वातावरण बजरंग बली के नारों से गूंजता रहा.

जुलूस में शामिल प्रमुख लोग

जुलूस में सांसद सुदर्शन भगत, जिला परिषद गुमला की उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, केंद्रीय महावीर मंडल के संरक्षक रमेश कुमार चीनी, अध्यक्ष शशि प्रिय बंटी, सचिव राजेश सिंह, अमित पोद्दार, मुरली मनोहर प्रसाद, विनोद कुमार, मिशिर कुजूर, निर्मल गोयल, दीपक गुप्ता, बदरी गुलशन, रविंद्र सिंह, एमएनपी श्रीवास्तव, विनोद प्रसाद, दिनेश अग्रवाल, शैल मिश्र, हरजीत सिंह, संजय वर्मा, विजय मिश्र, राजेश गुप्ता,

लालचंद फोगला, बृज फोगला, विकास श्रीवास्तव, विकास सिंह, पवन अग्रवाल, नंदलाल विश्वकर्मा, बाघंबर ओहदार, मनोज सिंह, भोला, सांसद के निजी पीए आशुतोष मिश्रा, संजीव उर्वशी, निर्मल अग्रवाल, अशोक जायसवाल, निशित रंजन गोलू, उत्तम गोयल, सौरभ विश्वकर्मा, दीपक गुप्ता, अनमोल गुप्ता,

विजय गोयल, दामोदर कसेरा, सविंद्र सिंह, यशवंत कुमार सिंह, अजीत विश्वकर्मा, अनिल कुमार, मुनेश्वर कुमार साहू, शंकुतला उरांव, मनीष हिंदुस्तान, कृष्णा मिश्र, योगेंद्र प्रसाद, सुजीत नंदा, अरूण नागवंशी, हिमांशु केशरी, सुधांशू केशरी, गौरव केशरी, राज्य सभा सांसद समीर उरांव, सत्यनारायण पटेल,

अरूण केशरी, सुबोध कुमार लाल, प्रमोद अग्रवाल, अजय सिंह राणा, बबलू वर्मा, गुन्नू शर्मा, अजय कुमार, शिवशंकर दास, कौशलेंद्र जमुआर, संदीप सिंह, रूपक कुमार, भिखेश्वर नागमणि, बबलू सिंह, विपिन सिंह, संतोष सिंह, शिवम जायसवाल, दुर्गा गुप्ता, अमित कुमार सिंह, अभिषेक अग्रवाल, मुकेश राम, ओमप्रकाश बाबूलाल, वैभव विनित तिवारी, अमित कुमार,

संजीव कुमार, रोहित उरांव, विकास कुमार, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, यशवंत सिंह, नप अध्यक्ष दीप नारायण उरांव, मंगल सिंह भोक्ता, रंजीत सोनी, नवीन गुप्ता, रवि गुप्ता, संजीत, जीवन गुप्ता, शिव प्रसाद, विनित कुमार, सोनू एचडी, सोनू कुमार, नमन कुमार, अमृत गुप्ता, आदित्य कुमार सहित कई लोग शामिल थे.

जय बजरंग बली संघ आंबेडकर नगर सबसे अनुशासित अखाड़ा

केंद्रीय महावीर मंडल गुमला ने बेहतर अखाड़ा को इनाम की राशि देकर पुरस्कृत किया. अध्यक्ष शशि प्रिया बंटी व सचिव राजेश सिंह ने बताया कि सबसे अनुशासित अखाड़ा जय बजरंग बली संघ आंबेडकर नगर रहा. जिसे प्रथम पुरस्कार के रूप में पांच हजार 100 रुपये व तलवार भेंट किया गया.

वहीं दूसरे नंबर पर आंबेडकर नगर संघ गुमला रहा. जिसे 2500 रुपये व तलवार भेंट किया गया. तृतीय स्थान पर वाल्मिकी संघ बड़ाइक मुहल्ला रहा. जिसे 1500 रुपये व एक तलवार भेंट किया गया. जबकि चतुर्थ स्थान पर भटठी मुहल्ला गुमला का अखाड़ा रहा. जिसे केंद्रीय महावीर मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि 28 अखाड़ा व 13 झांकी जुलूस में भाग लिया.

इस बार सभी संघों ने अनुशासन का परिचय दिया. मुझे खुशी है कि जुलूस में हजारों की संख्या में महिलाएं व युवतियां भी भाग ली और नारी शक्ति का प्रदर्शन किया. सांसद सुदर्शन भगत व जिला परिषद गुमला की उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी ने सभी अखाड़ा को पुरस्कृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें