गुमला के बिशुनपुर प्रखंड अंतर्गत गुरदरी थाना क्षेत्र की नेतरहाट घाटी स्थित लुती मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम 6 बजे नेतरहाट से आ रही कार खाई में गिर गयी. इससे मौके पर वाहन के चालक अमरेंद्र कुमार की मौत हो गई, जबकि चालक की पत्नी रांची के पुनदाग निवासी डोली रानी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिशुनपुर लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार अमरेंद्र एवं डोली की शादी जनवरी महीने में हुई थी. इसके बाद दोनों घूमने के लिए नेतरहाट आए हुए थे. जहां वे रात्रि विश्राम करने के बाद रांची लौट रहे थे. इसी दरम्यान कार अनियंत्रित होकर मिलिट्री मोड़ के समीप खाई में जा गिरी, जिससे अमरेंद्र की मौत हो गई, जहां पर डोली अपने पति को खाई से निकालने का प्रयास कर रही थी, परंतु वह निकाल नहीं पाई और स्वयं खाई से निकलकर सड़क पर आ गई. लोगों से बचाने की गुहार लगा रही थी.
Also Read: बिहार की छात्रा निवेदिता की रांची में गोली मारकर हत्या, हॉस्टल में रहकर कर रही थी ग्रेजुएशन
वह सड़क पर बेहोश हो गई. राहगीरों के द्वारा इसकी सूचना गुरदरी थानेदार सदानंद सिंह, बिशुनपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार को दी गई. इसके बाद घायल डोली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया, जहां इलाज चल रहा है. गुरदरी व बिशुनपुर पुलिस के द्वारा 4 घंटे रेस्क्यू करने के बाद मृतक अमरेंद्र को खाई से निकाला गया. अभी मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर में रखा गया है. परिजनों को पुलिस के द्वारा सूचना दे दी गई है.